बीकानेर. जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के सोड़ा वाली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने गांव से जिला मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. विद्यार्थियों के मार्च के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और मंगलवार देर रात स्कूल के 6 पदों पर शिक्षकों के पदस्थापन का आदेश जारी किया (Posting of 6 teachers in higher secondary school) गया.
वहीं, पूरा मामला मीडिया में आने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निर्देश पर पर प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य की नियुक्ति का आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से जारी किया गया. इसके अलावा इस विद्यालय के 2 शिक्षक, जो अन्य विद्यालयों में व्यवस्था हेतु लगाए गए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से दोबारा इस विद्यालय के लिए कार्यमुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त इस विद्यालय में दो वरिष्ठ अध्यापकों को भी व्यवस्था कर लगाया गया है.
पढ़ें- शिक्षा मंत्री के गृह जिले में स्कूली बच्चों का पैदल मार्च, ये है कारण...Video Viral
गौरतलब है कि मंगलवार को स्कूल के विद्यार्थी गांव से पैदल ही बीकानेर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए और इस दौरान बच्चों के पांव में छाले भी पड़ गए. पैदल मार्च के दौरान बच्चों के पांव में छाले पड़ने की सूचना पर जिला प्रशासन ने चिकित्सा टीम को खारा भेजा. जहां चिकित्सा टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों के पांवों में पड़े घावों का इलाज करते हुए मरहम पट्टी की.