बाड़मेर: सेड़वा उपखंड मुख्यालय में एक बंद कमरे में पंखे से लटका शव मिला है. यह शव बाखासर के बछवाल गांव निवासी सखी राम भील का है. सखी राम सेड़वा डाक विभाग (Post Office) में कार्मिक पद पर कार्यरत था.
जब रूम से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने सेड़वा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो शव पंखे से लटक रहा था. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर सेड़वा स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें: अलवर: थाने में शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास, हत्या मामले में पूछताछ करने लाई थी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सेड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर सेड़वा स्थित राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. अबतक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.