बीकानेर. पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को बीकानेर जिले की खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति में मतदान शुरू हो गया है. इसके साथ ही जिला परिषद सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. खाजूवाला और पूगल में 15-15 पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, जिला परिषद की 5 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.
इससे पहले दो चरण के हुए चुनावों में जिला परिषद की 17 सीटों के लिए मतदान हो चुका है बीकानेर जिले में जिला परिषद की कुल 29 सीट है. मंगलवार को हो रहे मतदान में दोनों पंचायत समितियों में 178787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें खाजूवाला में 85203 में पूगल के 93557 मतदाता शामिल हैं. पंचायत चुनाव को लेकर खाजूवाला में 120 और गूगल में 134 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ेंः जयपुर: ग्रेटर निगम में बीवीजी को दी जाएगी सीख, हेरिटेज निगम में एक और मौका..
खाजूवाला पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए 44 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूगल के 15 पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
बीकानेर में अब तक 2 चरणों में पंचायत राज के चुनाव हो चुके हैं और अंतिम चरण में लूणकरणसर पंचायत समिति को लेकर चुनाव होने हैं, लेकिन तीसरे चरण का मतदान खासा महत्व रखता है. मतदान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर जिला परिषद के वार्ड संख्या 23 से चुनावी मैदान में उतरे हैं और अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
वहीं, खाजूवाला से ही विधायक गोविंद मेघवाल की पत्नी आशा देवी रवि शेखर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. इसी के साथ गोविंद मेघवाल की पुत्री और खाजूवाला की निवर्तमान प्रधान सविता चौहान भी जिला परिषद के वार्ड संख्या 24 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. भाजपा और कांग्रेस से इन तीनों प्रत्याशियों को जिला परिषद में जिला प्रमुख का दावेदार माना जा रहा है.
पढ़ेंः LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का तीसरा चरण, वोटिंग जारी
हालांकि कांग्रेस में जिला प्रमुख के दावेदार के रूप में कोलायत से जिला परिषद के चुनाव मैदान में उतरे महेंद्र चौहान भी दावेदार हैं. इसी के साथ खाजूवाला पंचायत समिति के प्रधान के लिए भी रस्साकशी का दौर जारी है. खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल ने अपने पुत्र गौरव चौहान को भी खाजूवाला पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 से पंचायत समिति सदस्य के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है और माना जा रहा है कि गौरव चौहान खाजूवाला प्रधान के लिए दावेदार हैं.