बीकानेर. जिले के डूंगर कॉलेज में शिक्षक संघ रूकटा की ओर से आयोजित शिक्षा नीति को लेकर संगोष्ठी में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के स्टेट कोऑर्डिनेटर बनय सिंह की मौजूदगी पर एबीवीपी के छात्रों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को सभागार से बाहर (Police caught ABVP workers opposing Coordinator Banay Singh) किया. राजस्थान विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा) का क्षेत्रीय अधिवेशन एवं नई शिक्षा से संबंधित संगोष्ठी बुधवार को डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में आयोजित की गई.
लेकिन सभागार के बाहर डूंगर कॉलेज परिसर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संगोष्ठी में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के बनय सिंह की मौजूदगी पर विरोध जताया. दरअसल इस सम्मेलन का उद्घाटन संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने किया और सम्मेलन में बीकानेर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद है. सम्मेलन का आयोजन नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर मंथन को लेकर किया गया है.
पढ़े:जालोर: निर्दलीय प्रत्याशी अजयपाल सिंह ने मारी बाजी, एवीबीपी के खाते में केवल एक सीट
एबीवीपी के छात्रों ने किया विरोध: एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले साल आयोजित रीट भर्ती परीक्षा में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कॉर्डिनेटर बनय सिंह की भूमिका संदिग्ध है और लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य इस परीक्षा के चलते खराब हुआ है. डूंगर कॉलेज जैसे शिक्षा के मंदिर में बनय सिंह की मौजूदगी स्वीकार नहीं है. उसका विरोध किया है. हालांकि बनय सिंह के विरोध को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी. पुलिस डूंगर कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, काननाथ सहित कई छात्रों को पकड़ कर ले गई.