ETV Bharat / state

आज है पूस पूर्णिमा, सर्वार्थ सिद्धि योग और भद्रा का साया - Religious News

आज पौष माह की पूर्णिमा है. वर्ष 2023 की भी पहली पूर्णमासी (paush Purnima 2023). पूस के 15 वें दिन को ही देवी शाकम्भरी का प्राकट्य हुआ था. जैन धर्म के अनुयायी इस दिन को शाकम्भरी जयंती के तौर पर भी मनाते हैं. पूर्णिमा पर भद्रा का साया भी है लेकिन इसे स्वर्ग की भद्रा कहा जाता है जो अशुभ नहीं मानी जाती है.

paush Purnima 2023
आज है पूस पूर्णिमा
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 10:01 AM IST

बीकानेर. पौष माह की शुक्लपक्ष के पन्द्रहवें दिन की तिथि को पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन चंद्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है. पूस पूर्णिमा को स्नान, दान और विधिवत पूजा से व्यक्ति को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है (paush Purnima 2023). इस दिन दान, जप और स्नान का विशेष महत्व होता है. हरिद्वार, काशी और प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहता है.

सूर्य और चंद्रमा का अद्भुत संगम- पौष माह को सूर्यदेव का महीना कहा गया है. भगवान भास्कर की विशेष पूजा अर्चना का विधान है. वहीं पौष पूर्णिमा तिथि को सूर्य और चंद्रमा का अद्भुत संगम भी देखने को मिलता है. कहते हैं इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के परिपूर्ण होता है इसलिए पौष पूर्णिमा के दिन सूर्य देव के साथ ही चंद्रमा की पूजा का भी विधान है. इससे जीवन में सुख-सौभाग्य और समृद्धि का आगमन होता है.

पूजा विधि- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद व्रत का संकल्प लें. सूर्य देव को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा करें. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पुष्प, फल, धूप-दीप आदि से पूजा करें. रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करें. इस दिन दान पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. सत्यनारायण भगवान की कथा सुनते हैं, इससे भगवान श्री हरि विष्णु और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे जीवन में सुख और शांति आती है. पौष पूर्णिमा की रात चंद्रमा और माता लक्ष्मी की आराधना से कुंडली में व्याप्त चंद्र दोष दूर होता है.

पढे़ं- Daily Rashifal 6 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

सर्वार्थ सिद्धि योग और भद्रा - साल 2023 की पौष पूर्णिमा सवार्थ सिद्धि योग में है. इस योग में किए जाने वाला शुभ कार्य पूर्ण और सफल होता है ऐसा माना जाता है. इस तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग 07 जनवरी को रात्रि 12 बजकर 14 मिनट से सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक है. इसके अलावा पौष पूर्णिमा के दिन सुबह 08 बजकर 11 मिनट तक ब्रह्म योग बना हुआ है और उसके बाद से इंद्र योग रहेगा. 06 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन भद्रा का साया है. पौष पूर्णिमा की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से भद्रा लग रही है, जो दोपहर तीन बजकर 24 मिनट तक रहेगी. भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं.

पौष पूर्णिमा के दिन ये करें- पौष पूर्णिमा के दिन दान करना फलदायी होता है. चावल का दान करें. इससे कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. पौष पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए, यदि नदी स्नान संभव न हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर और हाथ में कुश लेकर स्नान करें और सात्विक भोजन करें. सामर्थ्यनुसार दान-दक्षिणा करनी चाहिए साथ ही इस दिन घर आए व्यक्ति को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए. पूर्णिमा के दिन घर की साफ-सफाई करें क्योंकि जिस घर पर गंदगी होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.

बीकानेर. पौष माह की शुक्लपक्ष के पन्द्रहवें दिन की तिथि को पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन चंद्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है. पूस पूर्णिमा को स्नान, दान और विधिवत पूजा से व्यक्ति को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है (paush Purnima 2023). इस दिन दान, जप और स्नान का विशेष महत्व होता है. हरिद्वार, काशी और प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहता है.

सूर्य और चंद्रमा का अद्भुत संगम- पौष माह को सूर्यदेव का महीना कहा गया है. भगवान भास्कर की विशेष पूजा अर्चना का विधान है. वहीं पौष पूर्णिमा तिथि को सूर्य और चंद्रमा का अद्भुत संगम भी देखने को मिलता है. कहते हैं इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के परिपूर्ण होता है इसलिए पौष पूर्णिमा के दिन सूर्य देव के साथ ही चंद्रमा की पूजा का भी विधान है. इससे जीवन में सुख-सौभाग्य और समृद्धि का आगमन होता है.

पूजा विधि- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद व्रत का संकल्प लें. सूर्य देव को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा करें. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पुष्प, फल, धूप-दीप आदि से पूजा करें. रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करें. इस दिन दान पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. सत्यनारायण भगवान की कथा सुनते हैं, इससे भगवान श्री हरि विष्णु और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे जीवन में सुख और शांति आती है. पौष पूर्णिमा की रात चंद्रमा और माता लक्ष्मी की आराधना से कुंडली में व्याप्त चंद्र दोष दूर होता है.

पढे़ं- Daily Rashifal 6 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

सर्वार्थ सिद्धि योग और भद्रा - साल 2023 की पौष पूर्णिमा सवार्थ सिद्धि योग में है. इस योग में किए जाने वाला शुभ कार्य पूर्ण और सफल होता है ऐसा माना जाता है. इस तिथि में सर्वार्थ सिद्धि योग 07 जनवरी को रात्रि 12 बजकर 14 मिनट से सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक है. इसके अलावा पौष पूर्णिमा के दिन सुबह 08 बजकर 11 मिनट तक ब्रह्म योग बना हुआ है और उसके बाद से इंद्र योग रहेगा. 06 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन भद्रा का साया है. पौष पूर्णिमा की सुबह 07 बजकर 15 मिनट से भद्रा लग रही है, जो दोपहर तीन बजकर 24 मिनट तक रहेगी. भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं.

पौष पूर्णिमा के दिन ये करें- पौष पूर्णिमा के दिन दान करना फलदायी होता है. चावल का दान करें. इससे कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. पौष पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए, यदि नदी स्नान संभव न हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर और हाथ में कुश लेकर स्नान करें और सात्विक भोजन करें. सामर्थ्यनुसार दान-दक्षिणा करनी चाहिए साथ ही इस दिन घर आए व्यक्ति को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए. पूर्णिमा के दिन घर की साफ-सफाई करें क्योंकि जिस घर पर गंदगी होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.

Last Updated : Jan 6, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.