बीकानेर. जिले की नाल थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर 20 किलो अफीम बरामद की है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से बरामद अफीम की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही (Opium worth Rs 25 lakh seized in Bikaner) है.
नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि जैसलमेर की ओर से कार में सवार दो लोग बीकानेर की तरफ आ रहे थे. नाकाबंदी में तलाशी लेने पर अफीम बरामद हुई. थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी जैसलमेर के रहने वाले हैं. वे यहां अफीम की डिलीवरी के लिए आए थे. चारण ने बताया कि अब दोनों से पूछताछ में इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी कि बीकानेर में यह अफीम की डिलीवरी कहां करने वाले थे और किसके कहने से यहां डिलीवरी करने आए थे.