बीकानेर. जिले में शनिवार नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती-2018 में धांधली होने का आरोप लगाते हुए के नर्सिंग कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन कर संविदा कर्मी का कहना है कि 8 जनवरी को चिकित्सा निदेशालय नर्स ग्रेड सेकंड भर्ती की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी की है. इस सूची में तकरीबन 44 से 45 अभ्यर्थियों को 2 वर्ष का अनुभव होते हुए भी 3 वर्ष के 30 बोनस अंक दिए गए हैं, जबकि दस्तावेज सत्यापन सूची में उनको 2 वर्ष के अनुभव से 20 बोनस उनका वास्तविक लाभ दिया गया है. इस प्रकार चिकित्सा निदेशालय ने भर्ती में धांधली की है.
यह भी पढे़ं- ध्यान दें! अजमेर रेलवे खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
गौरतलब है कि संविदा कर्मियों का आरोप है कि निजी फर्म की ओर से पीपीपी मोड में कार्यरत कर्मचारियों को भी इस भर्ती में नियम के विरुद्ध बोनस अंकों का लाभ दिया गया है, जो कि सही नहीं है. संविदा कर्मियों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे.