बीकानेर. केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल भी उनके साथ आए. CAA को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद करने के लिए बीकानेर पहुंचे हैं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी.
इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए मंत्री जोशी ने बीकानेर में पोटाश के भंडार मिलने और भविष्य में उसकी संभावनाओं को लेकर कहा कि, यहां बड़ी मात्रा में पोटाश मिलने की संभावना है और इसको लेकर सर्वे हुआ है. अभी पोटाश विदेशों से आयात किया जाता है और आने वाले समय में यहां इसके मिलने की अच्छी संभावना है. इस दौरान बीकानेर के नेवेली लिग्नाइट परियोजना के दूसरे फेज के विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से इस पूरे मामले की जानकारी लेकर पता करेंगे.
पढ़ें: मौत का कहर! जेके लोन में फिर हुई तीन मासूमों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 116
सीएए को लेकर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेसी इस मुद्दे पर केवल भ्रम फैला रही है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करने के लिए उनके पास कोई भी बहाना नहीं है और यह एक्ट किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है. यह पहले ही स्पष्ट है बावजूद इसके कांग्रेस केवल लोगों में भ्रम फैलाकर राजनीति कर रही है.