बीकानेर. जिले के पांचू थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवक और युवती ने पेड़ पर लटक कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले की नोखा तहसील के पांचू थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक युवक और युवती ने एक साथ अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. दरअसल दूर के रिश्ते में चाचा-भतीजी लगने वाले युवक-युवती के बीच प्यार हो गया और दोनों शादी कर जीवन बिताना चाहते थे लेकिन परिवार और समाज इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा था जिसके बाद दोनों ने मौत को गले लगा लिया.
पढ़ें: प्रेम-प्रसंग के चलते फूफा और नाबालिग भतीजी ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान
पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि प्रेमी युगल सोमवार शाम से ही घर से गायब थे. थानाधिकारी ने बताया कि गांव की रोही में एक पेड़ से दोनों ने दोनों ने फांसी लगा ली है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और परिवार और समाज की रजामंदी के साथ शादी करना चाहते थे लेकिन परिजनों को इस रिश्ते से आपत्ति थी. ऐसे में दोनों ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. इस पूरे मामले में पुलिस परिजनों से बातचीत कर जांच की बात कह रही है.