बीकानेर. प्रो. रक्षपाल सिंह ने शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया है. निवर्तमान कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा. विश्वविद्यालय के शैक्षणेत्तर कर्मचारी संगठन द्वारा नवनियुक्त कुलपति प्रो. रक्षपाल सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान अध्यक्ष रतनसिंह शेखावत सहित विभिन्न सदस्य मौजूद रहे.
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा कि कृषि और कृषक कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. कृषि वैज्ञानिकों के साथ शिक्षण, अनुसंधान और प्रसार कार्यों को गति दी जाएगी. ‘टीम भावना’ के साथ कार्य करते हुए विश्वविद्यालय को सर्वोच्च रैंक तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा. वहीं खेती की नई तकनीकें इजाद करते हुए उन्हें किसानों तक पहुंचाएंगे, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में विश्वविद्यालय की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पर ड्रॉप-मोर क्रोप’ की अवधारणा के प्रति किसानों को जागरुक किया जाएगा.
इस मौके पर नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि एसकेआरएयू, कृषि क्षेत्र में प्रदेश का मातृ विश्वविद्यालय है, जहां पर भरपूर संसाधन और अवसर प्रदान किए जाते हैं. ऐसे वातावरण में कार्य करना उनके लिए सौभाग्य रहेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली और साफ-सफाई की भी सराहना की. वहीं कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा ने उन्हें विश्वविद्यालय की आधारभूत सरंचना और कार्यों के बारे में बताया.
यह भी पढ़े: प्रदेश के 10 RAS अधिकारियों का प्रमोशन...बनेंगे IAS
निवर्तमान कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि एसकेआरएयू, कृषि शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान का मुकुट है. यहां करीब 8 महीनों तक कुलपति के रूप में कार्य करना, उनके लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा. इससे पहले प्रो. शर्मा ने नवनियुक्त कुलपति प्रो. सिंह को कार्यभार सौंपा.
विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य डॉ. एस. पी. पुरोहित ने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा के बारे में भी बताया. बता दें कि राज्यपाल और कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने बुधवार को प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की थी. कुलाधिपति द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के प्रोफेसर रक्षपाल सिंह को एसकेआरएयू का कुलपति नियुक्त किया गया.