बीकानेर. हर व्यक्ति की जीवन जन्म कुंडली के हिसाब से सुख दुख, परेशानियां और कष्ट होते हैं. इन्हीं के निवारण के लिए दिन विशेष के दिन की गई पूजा अर्चना और उपायों से उसे लाभ मिलता है. मान्यता है कि कलियुग में हनुमानजी ही ऐसे देवता हैं, जो पृथ्वी पर मौजूद हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना का माना जाता है.
हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ करें: मंगलवार को हनुमानजी पूजा के दौरान स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहनें. हनुमानजी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं. मंगलवार के दिन शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटें. मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर उन्हें अर्पित करें. हनुमानजी की पूजा आराधना के लिए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ करने से भक्तों की सारी विपदा दूर होती हैं. इसके साथ ही ॐ हं हनुमते नम: का मंत्र जाप करना चाहिए. इसके अलावा इन मंत्र का जाप करना चाहिए.
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं ।
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ॥
ॐ अंजनीसुताय विद्महे वायुपुत्राय ।
धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात् ।।
पढ़ें : Aaj ka Panchang: मंगलवार के लिए तिथि, व्रत, राहु काल और क्या है अभिजीत मुहूर्त, जानें सबकुछ
प्रसन्न करने के लिए रामस्तुति : भगवान राम और माता सीता की स्तुति से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. मंगलवार के दिन भगवान राम और माता सीता की स्तुति करनी चाहिए. मंगलवार के दिन जमीन या किसी भूमि प्लॉट का सौदा नहीं करना चाहिए. मंगल ग्रह जमीन का कारक होता है, इसलिए इस दिन इस तरह की गतिविधि से बचना चाहिए. मंगलवार के दिन सात्विक रहकर पूजा पाठ करना चाहिए. मंगलवार के दिन शराब और मांसाहारी भोजन ग्रहण करते हैं तो हनुमानजी की कृपा नहीं मिलेगी और मंगल दोष के कारण परेशानियों भोगनी पड़ सकती है.