भरतपुर. वैर क्षेत्र के रायपुर गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में शनिवार देर शाम को गुर्जर नेता हिम्मत सिंह पालड़ी और जवाहर सिंह बेढम गांव रायपुर पहुंचे. दोनों गुर्जर नेताओं ने सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसी को लेकर रविवार को 12 बजे वैर में गुर्जर महापंचायत आयोजित की जाएगी.
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह पालड़ी ने कहा कि रायपुर गांव में जिस जमीन को प्रशासन अतिक्रमण बता रहा है, उसे अब खाली नहीं किया जाएगा. यह जमीन भले ही अतिक्रमण हो लेकिन अब इस घटना के बाद इस जमीन को खाली नहीं किया जाएगा. प्रशासन इस के पट्टे जारी करे. गुर्जर नेता हिम्मत सिंह पालड़ी ने कहा कि रायपुर गांव में जिस जमीन को प्रशासन अतिक्रमण बता रहा है, उसे अब खाली नहीं किया जाएगा. यह जमीन भले ही अतिक्रमण हो लेकिन अब इस घटना के बाद इस जमीन को खाली नहीं किया जाएगा. प्रशासन इस के पट्टे जारी करे.
गुर्जर नेता जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि जिस जमीन को वन विभाग की बता कर कार्रवाई की गई है, उस जमीन पर गांव का स्कूल भी संचालित है. इंदिरा आवास योजना के मकान भी बने हुए हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने प्रशासन को यह तक आश्वासन दिया था कि यदि उनके मकान अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं तो वह अपना अतिक्रमण 2 दिन में हटा लेंगे. इसके बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई की और ग्रामीणों के साथ मारपीट की.
यह भी पढ़ें. प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान कहा- वसुंधरा राजे बीजेपी के खिलाफ जाना तो दूर सोचना भी पसंद नहीं करेंगी
जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई जंगलराज को प्रदर्शित करती है और हम इसकी निंदा करते हैं. जवाहर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यदि सरकार संवेदनशील है तो दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है. सरकार से अपील की कि जो लोग पहाड़ों और जंगल में रह रहे हैं, उनको पट्टे जारी किए जाएं.
गौरतलब है कि इस घटना के विरोध में गुर्जर नेताओं ने चेतावनी दी है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए. साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले वापस ले जाएं. यदि यह मांगे पूरी नहीं होती हैं तो रविवार को वैर में महापंचायत की जाएगी.