बीकानेर. कोरोना के चलते राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों की बिना परीक्षा कराए पास करने का निर्णय लिया था. इसके 16 दिन बाद सरकार ने परीक्षा परिणाम के आधार तय करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए.
आदेश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा निदेशक को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Board of Secondary Education Rajasthan) के सचिव को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है.
इसके अलावा 10 और सदस्यों को शामिल किया गया है. कमेटी में स्कूल शिक्षा परिषद आरएससीईआरटी माध्यमिक शिक्षा विभाग (RSCERT) के अधिकारियों के साथ ही निजी शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि और शिक्षाविद् को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर ने रचा इतिहास, पीएम आवास योजना में 93 हजार मकान बनाकर देश में हासिल किया दूसरा स्थान
कमेटी एक सप्ताह में एग्जाम रिजल्ट को तय करने के आधार पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. उसके बाद निर्णय किया जाएगा. कमेटी के गठन को लेकर सबसे पहले ईटीवी भारत ने खबर दी थी. किसी भी फार्मूले की बजाय सरकार अपने स्तर पर एक कमेटी का गठन कर परीक्षा परिणाम के आधार को तय करेगी.