बीकानेर. जिले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि के बाद हालात नियंत्रण से बाहर होते नजर आ रहे हैं. बीकानेर की बज्जू तहसील में जहां तेजपुरा गांव में बरसाती पानी के चलते गांव को खाली कराया गया. वहीं शनिवार को बरसाती पानी देखने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जब युवक की मौत की खबर उसके घर पहुंची, तो उसकी बहन ने सदमे में आत्महत्या कर ली.
बीकानेर में भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह नुकसान हुआ है. शनिवार को बीकानेर के बज्जू और नोखा क्षेत्र में बारिश के चलते नुकसान की खबर आई है. बज्जू में हालात नियंत्रण से बाहर होते नजर आ रहे हैं. उधर बज्जू में बरसाती नदी के बहाव को देखने पहुंचा एक युवक पानी के बहाव में बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. युवक संदीप के घर उसके डूबने की खबर पहुंचने पर उसकी बहन ने भी सदमे में आकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: एनीकट में डूबने से बालक की मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव
पुलिस की जीप को लोगों ने संभालाः बज्जू में बरसाती पानी के बहाव में पुलिस की जीप भी बह गई. इस दौरान जीप में पुलिसकर्मी सवार थे और लोगों ने जीप को संभाला. इस दौरान पानी में फंसी जीप को लोगों ने धक्का देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. नोखा के रोड़ा गांव में अतिवृष्टि के हालातों का जायजा लेने विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ट्रैक्टर पर बैठकर मौके पर पहुंचे. विधायक ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मौके से ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और राहत कार्य शुरू करवाने को लेकर कहा.