बीकानेर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए. शिक्षा विभाग में हुए यह सारे तबादले बैक डेट में यानी 12 जनवरी में किए गए हैं. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इन सभी तबादला आदेशों को जारी (Transfer Teachers and Employees in Rajasthan) किया है. सभी तबादला लिस्ट सोमवार सुबह सामने आई. इससे पहले राज्य सरकार ने पिछले दिनों 15 जनवरी से तबादलों पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन कई दिनों से इस तबादला सूची तैयार किया जा रहा था और शिक्षा निदेशालय में भी इसको लेकर प्रक्रिया की जा रही थी.
करीब 1,800 से ज्यादा तबादला: बैक डेट में जारी किए गए तबादला सूचियों में अलग-अलग विषयों के व्याख्याताओं के साथ ही प्रधानाध्यापक और मंत्रालय कर्मचारियों के भी तबादले किए गए. सोमवार को जारी तबादला सूची में करीब 1,800 से ज्यादा शिक्षकों और कार्मिकों को इधर-उधर किया गया. वहीं, प्रतिनियुक्ति और एपीओ चल रहे व्याख्याताओं और प्रधानाचार्य को भी पदस्थापन किया गया. हालांकि, इस लिस्ट में प्रिंसिपल के ट्रांसफर लिस्ट सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में प्रिंसिपल के भी तबादले किए गए हैं.
पढ़ें: प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक, 15 जनवरी के बाद नहीं होंगे Transfer
तबादला सूची में अंडर ट्रांसफर कई का दोबारा ट्रांसफर: इससे पिछले शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले हुए थे और इन तबादलों में कई शिक्षकों, मंत्रालय के कर्मचारियों को स्थानांतरित किया (Transfer Teachers and Employees in Rajasthan) गया था. ये अपने मन मुताबिक स्थान पर तबादले के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. ऐसे में तबादलों पर प्रतिबंध से पहले उनके पास यह अंतिम अवसर था कि वे किसी भी तरह से अपना तबादला करवा लें और शायद यही कारण रहा कि पिछले दिनों जारी हुई तबादला सूची में अंडर ट्रांसफर कई लोगों को भी दोबारा ट्रांसफर कर दिया गया है.