बीकानेर. हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार को ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी की विधिवत तरीके से पूजा की जाती है (Friday Puja Tips). जीवन में सुख-शांति संपन्नता और वैभव की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति का जीवन समृद्धिशाली और वैभवशाली बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह मजबूत होने से व्यक्ति को संतान संबंधी कोई चिंता नहीं रहती है. शुक्रवार को मां संतोषी की पूजा भी की जाती है.
संपन्नता की निशानी शुक्र- शुक्र को जीवन की संपन्नता से जोड़कर देखा जाता है और बिना लक्ष्मी के वैभव की कल्पना नहीं हो सकती इसलिए शुक्रवार का दिन एक ध्येय प्राप्ति का सरल उपाय बताता है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का व्रत रखने के अलावा पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
मां को ऐसे करें प्रसन्न- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, चुनरी, चूड़िया सहित अन्य सोलह श्रृंगार अर्पित करना चाहिए. इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है, साथ ही पति की उम्र लंबी होती है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्तोत्र या फिर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए. इससे धन का अभाव खत्म होता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. इस दिन माता लक्ष्मी को कमल या फिर गुलाब का फूल अर्पित करें. मां को यह फूल अति प्रिय है. यह फूल अर्पित करने से तरक्की, सुख-समृद्धि के योग बनते हैं. मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद प्लेट में चार कपूर के टुकड़े में 2 लौंग रखकर आरती करना चाहिए. इससे मां जल्द प्रसन्न होती हैं.
पढ़ें-Daily Rashifal 30 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
शुक्रवार के दिन ये चीजें खरीदना शुभ- जिस तरह शुक्रवार के दिन कुछ चीजों को खरीदना अशुभ होता है, बिल्कुल उसी तरह इस दिन कुछ चीज खरीदना शुभ माना गया है. इस दिन आप बेझिझक कला, संगीत व सौंदर्य से जुड़ा सामान खरीद सकते हैं. शुक्रवार के दिन गैजेट्स व सजावट का सामान खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद देती हैं. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्रदेव को भी समर्पित है. इस दिन शुक्रदेव को प्रसन्न करने के लिए सफेद या सिल्वर रंग का वाहन खरीदना शुभ माना जाता है.
ये कार्य न करें- शुक्रवार को कई काम नहीं करना चाहिए ताकि मां लक्ष्मी प्रसन्न रहे. इस दिन खट्टा नहीं खाना चाहिए. किसी भी प्रकार से शरीर पर गंदगी न रखें अन्यथा आकस्मिक घटना-दुर्घटना हो सकती है. नैऋत्य, पश्चिम और दक्षिण में यात्रा न करें.शुक्रवार के दिन पैसों के लेन-देन से भी बचना चाहिए. शुक्रवार के दिन यदि कोई आपसे शक्कर मांगता है तो उसे विनम्र पूर्वक मना कर दें. क्योंकि शुक्रवार के दिन शक्कर देने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है और घर में सुख-शांति भंग हो जाती है.