बीकानेर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को बीकानेर पहुंची. बीकानेर राजपरिवार की पूर्व राजमाता और बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी की दादी सुशीला कुमारी के निधन पर सांत्वना प्रकट करने के लिए वसुंधरा राजे बीकानेर आई हैं. यहां लालगढ़ पैलेस के शिव विलास में विधायक सिद्धि कुमारी और परिवारजनों से मिलकर राजे ने उन्हें सांत्वना दी. इससे पहले दिल्ली से नाल एयरपोर्ट पर पहुंची राजे का पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की अगुवाई में स्वागत किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भाटी समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने वसुंधरा राजे और देवी सिंह भाटी के समर्थन में नारेबाजी की.
बीकानेर संभाग के गंगानगर और बीकानेर जिले के 3 दिन के दौरे पर आई राजे बुधवार दोपहर बाद सूरतगढ़ रवाना होंगी. जहां से गुरुवार शाम को वापस बीकानेर आएंगी और शुक्रवार सुबह बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना होंगी. इससे पहले दिल्ली से बीकानेर आई राजे के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी पूर्व मंत्री राजपाल सिंह पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ मौजूद रहे और वे राजे के साथ 3 दिन तक बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे.
पढ़ें- Special : जानें क्यों राजस्थान की राजनीति में भाजपा के लिए जरूरी हैं राजे ?
कई नेता रहे नदारद - पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे के दौरान शहर भाजपा के अध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व नगर विकास न्यास चेयरमैन महावीर रांका नजर आए तो भाजपा के कई चेहरे राजे की अगुवानी में एयरपोर्ट पर नजर नहीं आए. दरअसल, बीकानेर में देवी सिंह भाटी की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से अदावत है और इसी के चलते भाटी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा छोड़ी थी. लेकिन वसुंधरा राजे के विश्वस्त नेताओं में भाटी की गिनती होती है और बीकानेर में पिछली बार राजे के दौरे की कमान भी भाटी के हाथ में ही रही थी. इसी के चलते एयरपोर्ट पर अर्जुन मेघवाल के समर्थक माने जाने वाले पार्टी के नेता वसुंधरा के स्वागत में एयरपोर्ट पर नजर नहीं आए. जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए बीकानेर आए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को बीकानेर से देशनोक मुकाम होते हुए नागौर रवाना हो गए. इस दौरान देशनोक और मुकाम में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई देहात अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के साथ रहे.
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत - वसुंधरा राजे के स्वागत में एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थक और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के समर्थक पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं के समर्थन में नारेबाजी हुई तो वहीं एयरपोर्ट पर पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान भारी भीड़ के चलते पुलिस राजे के पास जाने का प्रयास करने वाले कई कार्यकर्ताओं को किनारे करती नजर आई.