बीकानेर. प्रदेश भर में 5 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बुधवार को बीकानेर की गुर्जर समेत पांच अन्य जातियों के लोगों ने एसबीसी आरक्षण की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
रैली के रूप में पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के समर्थन में नारे लगाए. लोगों ने एक सुर में कहा कि बीते कई सालों से बैंसला गुर्जर समाज के लिए आरक्षण की मांग उठा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकारें आज तक इनकी मांगों को पूरा नहीं कर पाई है.
उन लोगों ने कहा कि इस बार आंदोलन आरक्षण की मांग को पूरा करने के साथ ही खत्म होगा. ताकि गुर्जरों के साथ ही अन्य जातियां राईका, बंजारा समाज को भी आरक्षण का लाभ मिले सके. गुर्जर समाज के पप्पू गुर्जर ने बताया कि अब तक आरक्षण का लाभ उन्हीं लोगों को मिलता रहा है जो लोग पूरी तरह से सक्षम हो गए हैं.
लेकिन अब यह आरक्षण गरीब गुर्जरों के साथ ही अन्य जातियों के लोगों को भी मिले. इन लोगों का कहना था कि जब सरकार सवर्ण आरक्षण के लिए प्रावधान कर सकती है तो गुर्जरों को आरक्षण देने में कहां कठिनाई आ रही है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो बीकानेर में भी रास्ता रोकने के कदम उठाए जाएंगे.