बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का दौर जारी है और बीते तीन दोनों की बात करें तो तेजी से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. शुक्रवार को यहां 32 नए पॉजिटिव केस मिले तो वहीं, पहले से अस्पताल इलाजरत एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अप्रैल माह में अब तक कोविड से दो लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि टीबी, गुर्दा रोग व बायलेटरल निमोनिया से ग्रसित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मृतक बुजुर्ग कोलायत तहसील का रहने वाला था. जिसका पीबीएम अस्पताल के यू वार्ड में इलाज चल रहा था. हालांकि, परिजनों ने डायलिसिस करवाने से मना करते हुए मरीज को अस्पताल से घर ले गए, जिसके दो घंटे बाद ही मरीज की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में कोरोना के 397 नए मामले, तीन की मौत
शुक्रवार को सामने आए 32 नए पॉजिटिव केस - इसी बीच शुक्रवार को 570 सैंपल में से 32 नए कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केसों के मद्देनजर जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. बीकानेर शहरी क्षेत्र को 8 जोन में बांटते हुए प्रत्येक जोन का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो यूपीएचसी क्षेत्र में सैंपल, कोविड रिपोर्ट और पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के घर दवाई पहुंचाने व आवश्यक सर्वे संबंधित गतिविधियों में सेवा प्रदान करेंगे.