बीकानेर. हिंदू धर्म शास्त्रों में जन्म कुंडली का विशेष भी महत्व है. जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह का उच्च स्थान पर होना शुभ व फलदायी माना जाता है. शुक्र ग्रह के नाम से ही शुक्रवार का नामकरण हुआ और इस दिन सुख, वैभव धन प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करने का महत्व बताया गया है. जन्म कुंडली में शुक्र का उच्च स्थान और अनुकूल होना व्यक्ति के जीवन स्तर को इंगित करता है. कुंडली में शुक्र ग्रह का अनुकूल होना और शुक्र की महादशा का अनुकूल होने से व्यक्ति को लाभ मिलता है.
लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय: शुक्रवार के दिन धन और यश की प्राप्ति के लिए कुछ उपाय करना काफी शुभ साबित होगा. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, चुनरी, चूड़ियां सहित अन्य सोलह श्रृंगार अर्पित करना चाहिए. इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है. साथ ही पति की उम्र लंबी होती है और विधि-विधान से पूजा करने पर धन की देवी मां लक्ष्मी घर आती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में मां लक्ष्मी विराजित होती हैं, उस घर के आर्थिक कष्ट दूर हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें - Daily Rashifal 27 January : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
पूजा में इन बातों का रखें ध्यान: शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्तोत्र या फिर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए. इससे धन का अभाव खत्म होता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कमल या फिर गुलाब का फूल अर्पित करें. मां को यह फूल अति प्रिय है. यह फूल अर्पित करने से तरक्की, सुख-समृद्धि के योग बनते हैं. मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद प्लेट में चार कपूर के टुकड़े में 2 लौंग रखकर आरती करना चाहिए. इससे मां जल्द प्रसन्न होती हैं.
इन मंत्रों का करें जाप: शुक्रवार के दिन कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी का मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः' का जाप करें. मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाते समय रूई के बदले कलावा की बत्ती बनाकर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और मां लक्ष्मी घर में समृद्धि के द्वार खोलती हैं. इस चलते भक्त मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
ये लगाएं भोग: मनोकामना पूर्ण करने के लिए खीर का दान करना शुभ माना जाता है. शुक्रवार के दिन खीर बनाकर मां लक्ष्मी को भोग लगा दें. इसके बाद इस खीर को छोटी कन्याओं को प्रसाद के रूप में बांट दें. धन-धान्य की बढ़ोतरी के लिए शुक्रवार के दिन पांच लाल रंग के फूल को लेकर माता लक्ष्मी का ध्यान करें और फिर इन फूलों को अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें. इससे मां लक्ष्मी आपके घर विराजमान हो जाएगी.