बीकानेर. नोखा थाना क्षेत्र के हिम्मटसर गांव में सरेराह कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और उसके परिवार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नोखा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह अपने परिवार जनों के साथ देशनोक करणी माता मंदिर से दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान उनपर हमला किया गया.
इस दौरान हिम्मतसर के पास बस स्टैंड पर उनकी गाड़ी को रोककर बोलेरो कैंपर में सवार कुछ लोगों ने उन पर लाठी और डंडों से हमोला कर दिया. उनकी गाड़ी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. हमलावरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. घटना के दौरान आसपास के लोग वहां मौजूद रहे लेकिन किसी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की और कई देर मारपीट करने के बाद हमलावर वापिस बोलेरो कैंपर में सवार होकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: नकाबपोश बदमाशों ने की शराब सेल्समैन पर फायरिंग, बाल-बाल बचा
घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह सहित तीनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है और घायलों से पर्चा बयान के बाद ही आरोपियों को लेकर जानकारी हो सकेगी.
पूनिया ने ट्वीट कर किया सवाल
इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस सरकार में कांग्रेस के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. राजस्थान में मॉब लिंचिंग के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीकानेर हमले को लेकर सीएम गहलोत जी कुछ कहेंगे ?