ETV Bharat / state

CM Gehlot in Bikaner : सीएम गहलोत बोले- राहुल को बोलने की सजा मिली, साजिश के तहत 12 घंटे में रद्द की गई सदस्यता - Rajasthan Hindi news

बीकानेर में आयोजित कांग्रेस के संभागीय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर (CM Gehlot statement on Rahul Gandhi) सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बोलने की सजा दी गई है.

Congress Divisional Level Conference
कांग्रेस के संभागीय स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री गहलोत
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 4:55 PM IST

बीकानेर में सीएम गहलोत

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. यहां उन्होंने राजकीय डूंगर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण ही देश में लोकतंत्र जिंदा है, राहुल गांधी को बोलने की सजा दी गई है.

राहुल गांधी को बोलने की सजा मिली : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस परिवार ने इलाहाबाद में आनंद भवन से आंदोलन चलाया. मोतीलाल नेहरू, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी राजीव गांधी शहीद हुए. उस परिवार के बेटे राहुल गांधी की छवि को सोशल मीडिया पर खराब किया गया. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश में एकता का संदेश दिया. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को जिंदा रखने का काम किया, लेकिन भाजपा लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर चुनाव जीत गई. आरोप लगाया कि संवैधानिक सस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है. राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. स्पीकर को संसद की कार्यवाही से राहुल के भाषण के अंश नहीं हटाने चाहिए.

पढ़ें. Democracy Disqualified in Rajasthan - ...तो सचिन पायलट नहीं जताएंगे राहुल की सदस्यता रद्द करने का विरोध, जानें बड़ा कारण

पकिस्तान के हालात पर बोले : मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के हालात इतने खराब हैं कि सरकार के पास चुनाव कराने के पैसे नहीं हैं. हमारे देश में पंडित नेहरू की दूरदृष्टि से आज भारत देश मजबूत है. अगर पंडित नेहरू अपनी दूर दृष्टि से उस वक्त देश के विकास का विजन नहीं रखते तो आज हमारे हालात भी आर्थिक दृष्टि से अच्छे नहीं होते. पेपर लीक की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए ऐसी घटनाओं पर सरकार सख्त है, माफिया पकड़े गए हैं. उनकी बिल्डिंग ध्वस्त की गई.

2023 में जीतने का संकल्प : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जब वे राजस्थान में प्रभारी बने तो उनको ऐसा लगा कि यहां कांग्रेस में गुटबाजी है. जब यहां आकर माहौल देखा तो समझ आया कि पार्टी मजबूती से एकजुट है. कार्यकर्ता और आम जनता में कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से आगे लेकर जाना है और पार्टी के कामों को बताना है. केंद्र की सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है, तानाशाही कर रही है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता की यह ड्यूटी है कि वह जनता तक सही बात पहुंचाए, फिर राजस्थान में 2023 में कांग्रेस को रिपीट करने से कोई नहीं रोक सकता. 2024 में भी भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan Politics : राहुल गांधी को परेशान किए जाने पर कांग्रेसी का खून न खौले, तो लानत है ऐसे नेताओं पर : गोविंद डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा कि राहुल गांधी अडानी को लाभ पहुंचाने को लेकर लगातार सवाल खड़े करते हैं. संसद में भी उन्होंने अपनी बात कही, लेकिन मानहानि के मामले में उनकी सदस्यता 12 घंटे में रद्द कर दी गई. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. हमें अब मजबूती से राहुल गांधी के संघर्ष में साथ देना है. इसके लिए 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करना जरूरी है. इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत का नाल एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों ने अगवानी की. यहां उन्होंने राजकीय डूंगर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी बीकानेर पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल सहित विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भी मौजूद रहे.

बीकानेर में सीएम गहलोत

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बीकानेर पहुंचे. यहां उन्होंने राजकीय डूंगर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण ही देश में लोकतंत्र जिंदा है, राहुल गांधी को बोलने की सजा दी गई है.

राहुल गांधी को बोलने की सजा मिली : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस परिवार ने इलाहाबाद में आनंद भवन से आंदोलन चलाया. मोतीलाल नेहरू, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी राजीव गांधी शहीद हुए. उस परिवार के बेटे राहुल गांधी की छवि को सोशल मीडिया पर खराब किया गया. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश में एकता का संदेश दिया. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को जिंदा रखने का काम किया, लेकिन भाजपा लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर चुनाव जीत गई. आरोप लगाया कि संवैधानिक सस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है. राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है. स्पीकर को संसद की कार्यवाही से राहुल के भाषण के अंश नहीं हटाने चाहिए.

पढ़ें. Democracy Disqualified in Rajasthan - ...तो सचिन पायलट नहीं जताएंगे राहुल की सदस्यता रद्द करने का विरोध, जानें बड़ा कारण

पकिस्तान के हालात पर बोले : मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के हालात इतने खराब हैं कि सरकार के पास चुनाव कराने के पैसे नहीं हैं. हमारे देश में पंडित नेहरू की दूरदृष्टि से आज भारत देश मजबूत है. अगर पंडित नेहरू अपनी दूर दृष्टि से उस वक्त देश के विकास का विजन नहीं रखते तो आज हमारे हालात भी आर्थिक दृष्टि से अच्छे नहीं होते. पेपर लीक की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए ऐसी घटनाओं पर सरकार सख्त है, माफिया पकड़े गए हैं. उनकी बिल्डिंग ध्वस्त की गई.

2023 में जीतने का संकल्प : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जब वे राजस्थान में प्रभारी बने तो उनको ऐसा लगा कि यहां कांग्रेस में गुटबाजी है. जब यहां आकर माहौल देखा तो समझ आया कि पार्टी मजबूती से एकजुट है. कार्यकर्ता और आम जनता में कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से आगे लेकर जाना है और पार्टी के कामों को बताना है. केंद्र की सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है, तानाशाही कर रही है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता की यह ड्यूटी है कि वह जनता तक सही बात पहुंचाए, फिर राजस्थान में 2023 में कांग्रेस को रिपीट करने से कोई नहीं रोक सकता. 2024 में भी भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan Politics : राहुल गांधी को परेशान किए जाने पर कांग्रेसी का खून न खौले, तो लानत है ऐसे नेताओं पर : गोविंद डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा कि राहुल गांधी अडानी को लाभ पहुंचाने को लेकर लगातार सवाल खड़े करते हैं. संसद में भी उन्होंने अपनी बात कही, लेकिन मानहानि के मामले में उनकी सदस्यता 12 घंटे में रद्द कर दी गई. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. हमें अब मजबूती से राहुल गांधी के संघर्ष में साथ देना है. इसके लिए 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करना जरूरी है. इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत का नाल एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों ने अगवानी की. यहां उन्होंने राजकीय डूंगर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी बीकानेर पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल सहित विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 28, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.