बीकानेर. चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन देवी मां दुर्गा के मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा होती है. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि काल यानि मृत्यु का नाश करने वाली देवी के पूजन से शत्रु से मुक्ति के साथ सौभाग्य प्राप्त होता है. मां कालरात्रि को संकट हरने वाली देवी यानि की संकटहरणी भी कहा जाता है.
गर्दभ है वाहन, हाथ में खड्ग, वज्र : पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि मां कालरात्रि को नील कमल का पुष्प अति प्रिय है और इनकी पूजा में नील कमल के पुष्प का अर्चन करने से विशेष लाभ प्राप्ति होती है. मां कालरात्रि की पूजा में गुड़ और उड़द से बने पदार्थों का भोग लगाना उत्तम होता है. मां कालरात्रि की सवारी गर्दभ है और हाथ में खडग, वज्र और अन्य शस्त्र धारण किए हुए हैं.
दैत्यों का विनाश करने के लिए अवतार : महासप्तमी को मां कालरात्रि की पूजा होती है. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि मां कालरात्रि का स्वरूप उग्र है और यह अवतार दैत्यों के विनाश के लिए हुआ इसलिए इनकी पूजा का विशेष महत्व है. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि काल सबका भक्षण करता है, लेकिन उसका भी दमन करने की शक्ति मां कालरात्रि में है.
भक्तों के लिए फलदायी : पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि अपने भक्तों के लिए मां कालरात्रि का पूजन बहुत फल देने वाला है और उनकी पूजा आराधना करने से किसी भी प्रकार का भय, कष्ट, संकट नहीं रहता है. पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि दुर्गा सप्तशती के सातवें अध्याय में दैत्यों का विनाश करने के लिए मां दुर्गा के इस रूप में प्रकट होने का जिक्र है. मां चामुंडा के नाम से भी इनकी पूजा की जाती है.
पढ़ें : Love Rashifal 28 March : आज का दिन कैसा रहेगा,जानिए अपना आज का लव राशिफल
त्रिनेत्र वाली देवी : पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि दुर्गा सप्तशती के अनुसार कालरात्रि रूप में अवतार के बाद मां ने शुंभ, निशुंभ के साथ रक्तबीज का विनाश किया. मां कालरात्रि महादुष्टों का सर्वनाश करने के लिए जानी जाती हैं. इनकी पूजा से भय और रोगों का नाश होने के साथ ही भूत प्रेत, अकाल मृत्यु, रोग, शोक आदि से छुटकारा मिलता है. मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की देवी मां कालरात्रि तीन नेत्र यानि त्रिनेत्र वाली देवी हैं.