बीकानेर. राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में गांव की रोही में एक ऊंट को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. जिस ऊंट को पीटा गया, उसने अपने ही मालिक सोहनराम को दांतों से गर्दन पकड़कर काट कर मार डाला था. जिसके चलते मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने ऊंट की डंडों और लकड़ियों से पिटाई की. पिटाई के चलते ऊंट की मौत हो गई. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
ऊंट के स्वभाव से अपरिचित था मालिक : जानकारी के अनुसार पांचू निवासी सोहनराम पुत्र मोहनराम नायक सोमवार शाम अपने खेत में ही था और उसका ऊंट खेत की ढाणी में बंधा हुआ था. इसी दौरान वहां कोई दूसरा ऊंट आ गया, जिसे देखकर सोहनराम का ऊंट रस्सी तोड़ कर उस ऊंट के पीछे भागा. इस बीच सोहनराम अपने ऊंट को वापस लाने के लिए प्रयास कर रहा था, तभी ऊंट ने अपने मालिक को ही जबड़े से पकड़ कर जमीन पर पटका और ऊपर बैठ कर बुरी तरह से रौंद दिया. इस दौरान खेत में दूसरा कोई छुड़ाने वाला भी नहीं था और ऊंट ने सोहनराम को दर्दनाक तरीके से मार डाला.
पढ़ें : Nagaur Heinous Murder : अनोपाराम फिर से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर, अब ये है बड़ी चुनौती
जमकर पिटाई से ऊंट की मौत : घटना के बाद मृतक के परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने ऊंट को कब्जे में लेते हुए उसे पेड़ से बांध दिया और घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ ने ऊंट को पीट-पीटकर मार डाला. आक्रोशित लोगों का कहना है कि ऊंट हिंसक हो गया था, अगर वह खुले में रहता तो और नुकसान पहुंचा सकता था. मृतक सोहनराम की पांच बेटियां और दो बेटे सहित पूरा परिवार है. घटना के वक्त मौके पर कोई नहीं था. ऐसे में अकेले होने से वह ऊंट का मुकाबला नहीं कर पाया. गर्दन ऊंट के जबड़े में होने के कारण उसकी मौत हो गई.