ETV Bharat / state

Bikaner Police Action: CRPF परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र और आंसर की के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

सीआरपीएफ परीक्षा के फर्जी प्रश्नपत्र और आंसर की के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिरों (Bikaner police arrested two crooks) को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Bikaner police arrested two crooks
बीकानेर में दो ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 11:30 AM IST

बीकानेर. पेपर लीक होने की घटनाओं और बेरोजगारों के साथ हो रहे कुठाराघात के बाद पेपर लीक के नाम पर ठगी का भी मामले सामने आ रहा है. बीती रात बीकानेर जिला पुलिस ने एक फर्जी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. नया शहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि पेपर लीक के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल दो दिन पहले हुई CRPF की सहायक उप निरीक्षक और हवलदार की भर्ती परीक्षा पेपर की आंसर की देने के नाम पर ठगी की गई थी. पेपर और आंसर की उपलब्ध कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपए वसूले गए थे.

नकद, चेक और डाटा किया बरामद
बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस, कोतवाली, गंगाशहर और डीएसटी ने शुक्रवार को इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पकड़े गए दो आरोपियों राजाराम और सीताराम से पुलिस ने
करीब एक लाख नकद बरामद किया. तीन चेक और मोबाइल में फर्जी आंसर की बरामद भी की गई है.

पढ़ें. IOC Pipeline से तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

कोचिंग संचालक पहले भी हो चुका गिरफ्तार
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी राजाराम बीकानेर में एक कोचिंग का संचालक है. 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 12 लोगों में शामिल है. दरअसल राजाराम नकल के मामले में पहले भी गिरफ़्तार हो चुका है. भर्ती परीक्षा के दौरान कुछ लोगों की ओर से राजाराम से प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने के नाम से संपर्क किया गया और इसके बाद राजाराम ने सीता राम के साथ मिलकर साजिश रची.

राजाराम ने फर्जी प्रश्न पत्र के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की और उनसे पैसे भी ले लिए और उन्हें फर्जी आंसर की उपलब्ध करवा दी. नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि इन्होंने कितने लोगों के साथ इस तरह की ठगी की है.

बीकानेर. पेपर लीक होने की घटनाओं और बेरोजगारों के साथ हो रहे कुठाराघात के बाद पेपर लीक के नाम पर ठगी का भी मामले सामने आ रहा है. बीती रात बीकानेर जिला पुलिस ने एक फर्जी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. नया शहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि पेपर लीक के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल दो दिन पहले हुई CRPF की सहायक उप निरीक्षक और हवलदार की भर्ती परीक्षा पेपर की आंसर की देने के नाम पर ठगी की गई थी. पेपर और आंसर की उपलब्ध कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपए वसूले गए थे.

नकद, चेक और डाटा किया बरामद
बीकानेर के नयाशहर थाना पुलिस, कोतवाली, गंगाशहर और डीएसटी ने शुक्रवार को इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पकड़े गए दो आरोपियों राजाराम और सीताराम से पुलिस ने
करीब एक लाख नकद बरामद किया. तीन चेक और मोबाइल में फर्जी आंसर की बरामद भी की गई है.

पढ़ें. IOC Pipeline से तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

कोचिंग संचालक पहले भी हो चुका गिरफ्तार
नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी राजाराम बीकानेर में एक कोचिंग का संचालक है. 2021 में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 12 लोगों में शामिल है. दरअसल राजाराम नकल के मामले में पहले भी गिरफ़्तार हो चुका है. भर्ती परीक्षा के दौरान कुछ लोगों की ओर से राजाराम से प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने के नाम से संपर्क किया गया और इसके बाद राजाराम ने सीता राम के साथ मिलकर साजिश रची.

राजाराम ने फर्जी प्रश्न पत्र के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की और उनसे पैसे भी ले लिए और उन्हें फर्जी आंसर की उपलब्ध करवा दी. नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि इन्होंने कितने लोगों के साथ इस तरह की ठगी की है.

Last Updated : Feb 25, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.