बीकानेर. जिला पुलिस ने ( Bikaner police) मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार संग 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्टल भी बरामद किए हैं.जानकारी के अनुसार बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में अवैध पिस्टल के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध पिस्टल के साथ और कोटगेट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि बीकानेर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले सप्ताह ही मध्यप्रदेश के धार जिले के अवैध हथियारों के सप्लायर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.आरोपियों से 3 अवैध पिस्टल भी बरामद किए थे. पुलिस में अहम खुलासे हो सकते हैं. अवैध हथियारों को लेकर बड़ी खुलासे कर सकती है.