बीकानेर. मंगलवार को बीकानेर के नोखा के सोवा गांव में खेत में बनी एक ढाणी में आग लगने से सो रही मासूम की जलकर मौत हो गई. लपटें उठने पर ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.
जिले के नोखा के सोवा गांव स्थित खेत में बनी ढाणी में मंगलवार को अचानक आग लग गई. घटना में चार साल की एक बच्ची की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. हादसे में ढाणी में रखा अनाज, जेवरात भी जलकर नष्ट हो गया. घटना के वक्त मासूम बच्ची झोपड़े में सो रही थी.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर: टांका निर्माण के दौरान मिट्टी धंसी, मलबे में दबे तीन मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद हल्का पटवारी भगवंत लोहार और थानाधिकारी अरविंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे परिवारजनों से पूछताछ की. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं ग्रामीण और पड़ोस के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. हालांकि घटना में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग, 32 वाहन राख
जोधपुर के भदवासिया इलाके में एक दुपहिया वाहन शोरूम में मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे आग लग गई. इससे शोरूम पूरा जलकर खाक हो गया. यहां रखे 32 दुपहिया वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए. गनीमत रही कि नए वाहनों में पेट्रोल नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता.