बीकानेर. वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला उद्योग संघ कार्यालय में वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. साथ ही उनके लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. वहीं प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले को सम्मानित किया गया.
पढ़ें: गहलोत सरकार के इस फैसले से अब दफ्तरों में लेट नहीं पहुंचेंगे कर्मचारी
इस दौरान बुजुर्गों के बीच रस्साकशी, दौड़ और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. जिसमें बुजुर्गों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से हर साल वृद्धजन दिवस पर इस तरह का आयोजन किया जाता है और बुजुर्गों का सम्मान भी किया जाता है.