ETV Bharat / state

Agnipath Army recruitment rally: बीकानेर में रैली का आगाज, 23 दिनों तक चलेगी भर्ती - अग्निवीर की भर्ती

अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती होने को लेकर युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. देश की सेवा करने के जज्बे के साथ बीकानेर में रविवार देर रात शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे. वहीं, आज 4128 युवा रैली (Agnipath Army recruitment rally in Bikaner) में शामिल होंगे.

Agnipath Army recruitment rally in Bikaner
Agnipath Army recruitment rally in Bikaner
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 12:03 PM IST

बीकानेर. सेना में अग्निवीर की भर्ती को लेकर सेना भर्ती रैली (Agnipath Army recruitment rally in Bikaner) रविवार देर रात शुरू हुई जो अगले 23 दिन यानि 26 सितम्बर तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. यह रैली रात्रि 11 बजे से शुरू हुई. रैली में शामिल होने के लिए बीकानेर के 10,971, चूरू के 16,912, हनुमानगढ़ के 7697, श्रीगंगानगर के 6144 और झुंझुनू के 28,852 सहित कुल 70,576 युवाओं की भागीदारी रहेगी, इस अवधि में सेना भर्ती स्थल और शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

प्रशासन की ओर से भर्ती के दौरान निकासी द्वार पर व्यवस्थाएं बनाए रखने और अभ्यर्थियों की शांतिपूर्ण रवानगी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, रेल और बस से आने वाले युवाओं की सहायता के लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन और रोडवेज स्टैंड पर जिले के रूट मार्ग का मैप, होटल, धर्मशालाओं और ठहरने के अन्य स्थानों की सूची उपलब्ध कराई गई है. भर्ती स्थल पर चल शौचालय, मेडिकल सुविधा, प्रकाश, ई-मित्र, फोटो स्टेट सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रवेश और निकास पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

पढ़ें- सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर 'दिल्ली दौड़'...युवक ने तय किया 50 घंटे में 300 KM का सफर

पहले दिन दिखा उत्साह- पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के 330, श्रीगंगानगर के 924, सादूलशहर के 453, पदमपुर के 383, अनूपगढ़ के 622, श्रीविजयनगर के 396, रावला के 221 तथा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के 221 सहित कुल 3558 युवाओं का पंजीकरण हुआ. पहले दिन शामिल होने वाले युवाओं की दौड़ और शारीरिक परीक्षण हुआ. भर्ती प्रांगण में अभ्यर्थियों को ट्रेड के अनुसार आठवीं, दसवीं अथवा बारहवीं की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड पर उल्लेखित आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर, एफिडेविट और एडमिट कार्ड की मूल प्रति लानी अनिवार्य है. 23 दिन तक चलने वाली प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को प्रवेश बीछवाल थाने के सामने कृषि महाविद्यालय के मुख्य द्वार से दिया जाएगा और निकासी स्टेडियम गेट से होगी. रैली में शामिल होने के लिए रात 11 बजे ही युवा केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने लगे. रात एक बजे बाद युवाओं को अंदर प्रवेश देना शुरू किया गया.

आज रात्रि में यहां के युवा होंगे शामिल- सोमवार रात बीकानेर के साथ ही हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के युवा शामिल होंगे. श्रीगंगानगर जिला के घड़साना से 441 और सूरतगढ़ से 1309, हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से 409, हनुमानगढ़ से 887 और टिब्बी से 412 और बीकानेर जिले के बज्जू से 421, छत्तरगढ़ से 248 और महाजन से एक युवा शामिल होंगे. बता दें, आज कुल 4128 युवा सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे.

बीकानेर. सेना में अग्निवीर की भर्ती को लेकर सेना भर्ती रैली (Agnipath Army recruitment rally in Bikaner) रविवार देर रात शुरू हुई जो अगले 23 दिन यानि 26 सितम्बर तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. यह रैली रात्रि 11 बजे से शुरू हुई. रैली में शामिल होने के लिए बीकानेर के 10,971, चूरू के 16,912, हनुमानगढ़ के 7697, श्रीगंगानगर के 6144 और झुंझुनू के 28,852 सहित कुल 70,576 युवाओं की भागीदारी रहेगी, इस अवधि में सेना भर्ती स्थल और शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

प्रशासन की ओर से भर्ती के दौरान निकासी द्वार पर व्यवस्थाएं बनाए रखने और अभ्यर्थियों की शांतिपूर्ण रवानगी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, रेल और बस से आने वाले युवाओं की सहायता के लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन और रोडवेज स्टैंड पर जिले के रूट मार्ग का मैप, होटल, धर्मशालाओं और ठहरने के अन्य स्थानों की सूची उपलब्ध कराई गई है. भर्ती स्थल पर चल शौचालय, मेडिकल सुविधा, प्रकाश, ई-मित्र, फोटो स्टेट सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रवेश और निकास पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

पढ़ें- सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर 'दिल्ली दौड़'...युवक ने तय किया 50 घंटे में 300 KM का सफर

पहले दिन दिखा उत्साह- पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के 330, श्रीगंगानगर के 924, सादूलशहर के 453, पदमपुर के 383, अनूपगढ़ के 622, श्रीविजयनगर के 396, रावला के 221 तथा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के 221 सहित कुल 3558 युवाओं का पंजीकरण हुआ. पहले दिन शामिल होने वाले युवाओं की दौड़ और शारीरिक परीक्षण हुआ. भर्ती प्रांगण में अभ्यर्थियों को ट्रेड के अनुसार आठवीं, दसवीं अथवा बारहवीं की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड पर उल्लेखित आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर, एफिडेविट और एडमिट कार्ड की मूल प्रति लानी अनिवार्य है. 23 दिन तक चलने वाली प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को प्रवेश बीछवाल थाने के सामने कृषि महाविद्यालय के मुख्य द्वार से दिया जाएगा और निकासी स्टेडियम गेट से होगी. रैली में शामिल होने के लिए रात 11 बजे ही युवा केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने लगे. रात एक बजे बाद युवाओं को अंदर प्रवेश देना शुरू किया गया.

आज रात्रि में यहां के युवा होंगे शामिल- सोमवार रात बीकानेर के साथ ही हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के युवा शामिल होंगे. श्रीगंगानगर जिला के घड़साना से 441 और सूरतगढ़ से 1309, हनुमानगढ़ जिले के संगरिया से 409, हनुमानगढ़ से 887 और टिब्बी से 412 और बीकानेर जिले के बज्जू से 421, छत्तरगढ़ से 248 और महाजन से एक युवा शामिल होंगे. बता दें, आज कुल 4128 युवा सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.