ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना एडवाइजरी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, दुकानें सीज के साथ ही FIR करने के निर्देश - बीकानेर में कोविड एडवाइजरी को लेकर प्रशासन सख्त

बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जिसमें जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को 9 बजे के बाद दुकानें खुली रहने पर 72 घंटे के लिए सीज करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं.

bikaner news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज
बीकानेर में कोरोना एडवाइजरी को लेकर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:03 PM IST

बीकानेर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त मोड पर आ गया है. जिसमें इस संक्रमण के रोकथाम के लिए अब रात 9 बजे के बाद तक खुली दुकानों को 72 घंटे तक के लिए सीज किया जाएगा. साथ ही होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ओर से नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

साथ ही ऐसे मरीजों को इंस्टीट्यूशनल आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कोविड मैनेजमेंट से संबंधित बैठक में यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जॉइंट एन्फोर्समेंट टीमें अपनी कार्रवाई बढ़ाएं. रात 8:30 बजे से सभी टीमों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त विजिट की जाए. साथ ही कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

इसके अलावा गाइडलाइन के अनुरूप जिले में कोई भी जिम ना खुले और शहरी क्षेत्र में नौंवी तक की कक्षाएं भी संचालित नहीं हो. इसके लिए औचक कार्रवाई की जाए. प्रत्येक एरिया मजिस्ट्रेट की ओर से प्रतिदिन की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी भी उपलब्ध करवानी होगी.

पढ़ें: चिरंजीवी बीमा स्वास्थ्य योजना में बीकानेर में दो लाख 80 हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट किए गए पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन सम्भाले. यदि कोई आइसोलेशन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर करवाई जाए. ऐसे मरीजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने डोर टू डोर सर्वे कार्य को पूरी गम्भीरता से करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाली रेलगाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाए. इन रेलो से आने वाले शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए. इसके लिए प्रमुख गाड़ियों के आने के समय पुलिस के जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

समन्वय में नहीं रहे कोई कमी

जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों में आपसी समन्वय की कोई कमी नहीं रहे. प्रत्येक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन अपने स्तर पर भी व्यवस्थाओं की समीक्षा करे. साथ ही प्रभावी कोविड प्रबंधन हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मासहित सभी एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

बीकानेर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त मोड पर आ गया है. जिसमें इस संक्रमण के रोकथाम के लिए अब रात 9 बजे के बाद तक खुली दुकानों को 72 घंटे तक के लिए सीज किया जाएगा. साथ ही होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ओर से नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

साथ ही ऐसे मरीजों को इंस्टीट्यूशनल आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कोविड मैनेजमेंट से संबंधित बैठक में यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जॉइंट एन्फोर्समेंट टीमें अपनी कार्रवाई बढ़ाएं. रात 8:30 बजे से सभी टीमों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त विजिट की जाए. साथ ही कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

इसके अलावा गाइडलाइन के अनुरूप जिले में कोई भी जिम ना खुले और शहरी क्षेत्र में नौंवी तक की कक्षाएं भी संचालित नहीं हो. इसके लिए औचक कार्रवाई की जाए. प्रत्येक एरिया मजिस्ट्रेट की ओर से प्रतिदिन की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी भी उपलब्ध करवानी होगी.

पढ़ें: चिरंजीवी बीमा स्वास्थ्य योजना में बीकानेर में दो लाख 80 हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट किए गए पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन सम्भाले. यदि कोई आइसोलेशन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर करवाई जाए. ऐसे मरीजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने डोर टू डोर सर्वे कार्य को पूरी गम्भीरता से करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाली रेलगाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाए. इन रेलो से आने वाले शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए. इसके लिए प्रमुख गाड़ियों के आने के समय पुलिस के जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

समन्वय में नहीं रहे कोई कमी

जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों में आपसी समन्वय की कोई कमी नहीं रहे. प्रत्येक व्यवस्था के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन अपने स्तर पर भी व्यवस्थाओं की समीक्षा करे. साथ ही प्रभावी कोविड प्रबंधन हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मासहित सभी एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.