बीकानेर. मोटर ड्राइविंग स्कूल के परेड मैदान में शुक्रवार पुलिस बेड़े में शामिल हुए 391 वाहन चालक कांस्टेबलों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण )जयपुर नीना सिंह मौजूद रही.
इस दौरान आयोजित परेड में नए कांस्टेबलों में काफी उत्साह देखने को मिला. समारोह में पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के 228 और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 163 जवान शामिल हुए. बैंड की धुनों में आयोजित परेड को सभी ने सेल्यूट कर नए कांस्टेबलों को बधाई दी. इस दौरान वाहन चालन वेपन हैंडलिंग और मार्शल आर्ट का डेमो भी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रस्तुत किया. बेहतर प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक वितरण भी किया गया.
यह भी पढे़ं- चाकसू में नागरिकता संशोधन एक्ट और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन
महानिदेशक पुलिस मीना सिंह ने कहा कि इन नए जवानों के आने से पुलिस की कार्यकुशलता के साथ नफरी भी बढ़ेगी. उन्होंने संसाधनों की कमी को लेकर कहा कि राज्य सरकार व पुलिस के आला आला अधिकारी मिलकर इस दिशा में प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में बीकानेर आई जी जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.