ETV Bharat / state

बीकानेर: आपसी कहासुनी में दलित महिला की लाठियों से पिटाई, इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 10:34 AM IST

बीकानेर में एक दलित महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान न्यूज, बीकानेर न्यूज, bikaner news, rajasthan crime news
दलित महिला की पीट-पीटकर हत्या

बीकानेर. नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर के बाद बीकानेर के छतरगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. छतरगढ़ के पास खारबारा गांव में तीन-चार लोगों ने एक दलित महिला को लाठियों से पीटा. जिससे महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद इस मामले में अब धारा 302 भी जोड़ी गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दलित महिला की पीट-पीटकर हत्या

छतरगढ़ पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ के पास 17 फरवरी को राजगढ़ निवासी सत्यवीर जाट और उसके पुत्र से ओमप्रकाश मेघवाल की कहासुनी हो गई. उसके बाद 18 फरवरी को ओमप्रकाश के परिजन और उसकी पत्नी कल्पना उसकी दुकान पर उन्हें उलाहना देने गए. तभी सतवीर और उसके पुत्र, पत्नी और भतीजे सहित अन्य लोगों ने मिलकर पीड़ित पक्ष से मारपीट की. मारपीट की घटना में ओम प्रकाश की पत्नी को गंभीर चोटें आई. उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों ने 18 फरवरी को छतरगढ़ थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था. वहीं 22 फरवरी को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़ जेल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, बीकानेर रेफर

पुलिस ने अब इस मामले में धारा 302 और जोड़ दी है. महिला की मौत के संबंध में छतरगढ़ थाने में 3 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. छतरगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार बारूपाल ने बताया की हत्या के आरोप में सत्यवीर और विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं.

बीकानेर. नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर के बाद बीकानेर के छतरगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. छतरगढ़ के पास खारबारा गांव में तीन-चार लोगों ने एक दलित महिला को लाठियों से पीटा. जिससे महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद इस मामले में अब धारा 302 भी जोड़ी गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दलित महिला की पीट-पीटकर हत्या

छतरगढ़ पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ के पास 17 फरवरी को राजगढ़ निवासी सत्यवीर जाट और उसके पुत्र से ओमप्रकाश मेघवाल की कहासुनी हो गई. उसके बाद 18 फरवरी को ओमप्रकाश के परिजन और उसकी पत्नी कल्पना उसकी दुकान पर उन्हें उलाहना देने गए. तभी सतवीर और उसके पुत्र, पत्नी और भतीजे सहित अन्य लोगों ने मिलकर पीड़ित पक्ष से मारपीट की. मारपीट की घटना में ओम प्रकाश की पत्नी को गंभीर चोटें आई. उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों ने 18 फरवरी को छतरगढ़ थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था. वहीं 22 फरवरी को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़ जेल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, बीकानेर रेफर

पुलिस ने अब इस मामले में धारा 302 और जोड़ दी है. महिला की मौत के संबंध में छतरगढ़ थाने में 3 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. छतरगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार बारूपाल ने बताया की हत्या के आरोप में सत्यवीर और विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं.

Last Updated : Feb 24, 2020, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.