बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ गया है. रविवार को सर्वाधिक 346 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पांच दिनों में बीकानेर में करीब 1500 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने बताया कि रविवार को सामने आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आए हैं.
हालांकि रविवार को जारी हुई सूची में चिकित्सा विभाग की ओर से 346 पॉजिटिव बताए गए हैं जिनमें करीब डेढ़ सौ के करीब पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं. वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर 617 पॉजिटिव की लिस्ट वायरल हो रही है. पहली बार ग्रामीण क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आने का कारण भी पंचायत चुनाव माना जा रहा है. दरअसल दूसरे और तीसरे चरण में कोलायत और खाजूवाला और बज्जू में चुनाव हुए थे. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान आपसी संपर्क के चलते लोग पॉजिटिव हुए हैं.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार
बीकानेर में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 3500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 12400 के करीब केस सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा
अब तक बीकानेर में 190000 लोगों की जांच की जा चुकी है. बीते दस दिन में बीकानेर में 2500 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बीकानेर में लगातार सामने आ रहे केस के बाद अब लोग लॉकडाउन की मांग भी करने लगे हैं. उधर दूसरी और जिला प्रशासन भी अब कोरोना लगाम कसने को लेकर उपायों की तलाश में जुट गया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है जिसमें शहर के भीड़भाड़ और मुख्य बाजारों के क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित कर भीड़ को नियंत्रित करने पर भी चर्चा की जा रही है.