ETV Bharat / state

रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गों सहित कुल 288 अपराधी गिरफ्तार - 288 अपराधी गिरफ्तार

288 criminals arrested in Bikaner, आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन में बीकानेर रेंज के वांछित अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इस दौरान जिला रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में मादक पदार्थों के तस्करों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष तौर पर अभियान चलाया गया.

288 criminals arrested in Bikaner
288 criminals arrested in Bikaner
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 5:51 PM IST

बीकानेर. पुलिस मुख्यालय की ओर आपराधिक तत्वों के खिलाफ शुरू किए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत बीकानेर रेंज में आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन में वांछित अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में मादक पदार्थों के तस्करों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानेवार व ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने व उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई. विशेष अभियान में समस्त थानों, ऑफिस, पुलिस लाइन, क्यूआरटी, आरएसी ने रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 963 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 231 टीमों ने कुल 931 स्थानों पर दबिश दी.

288 अपराधी गिरफ्तार : अभियान के दौरान कुल 362 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें 45 स्थायी वारंटी अपराधियों को दबोचा गया. साथ ही जघन्य अपराधों व सामान्य अपराधों के गैर जमानती अपराधों में वांछित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही रेंज के चारों जिलों से कुल 288 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी अपराधी सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करते व शांतिभंग के साथ ही शराब के नशे में लोगों को परेशान करते पकड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें - ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत अब तक 99 हथियार तस्करों को दबोचा

इनोवा कार, अफीम व अवैध हथियार जब्त : अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक अपराधी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से बरामद हथियार को जब्त कर लिया. साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें दबोचा गया और उनके पास से एक इनोवा कार और पांच किलो अफीम जब्त की गई.

बीकानेर में 79 टीमों ने 248 जगह दी दबिश : बीकानेर जिले में एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में 314 पुलिसकर्मियों की 79 पुलिस टीमों ने 248 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान बीकानेर से कुल 49 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें गंभीर अपराध में लिप्त 18, सामान्य प्रकरण में तीन और अलग-अलग दूसरी कार्रवाई में 26 अपराधियों को गिरफतार किया गया. इस प्रकार अब तक जिले में कुल 49 अपराधियों को गिरफतार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - बारां पुलिस की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, पुलिस की 7 टीमों ने पकड़े 29 आरोपी

पकड़े गए रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई में जिले की डीएसटी टीम ने रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व हार्डकोर अपराधी गोपालराम जाखड़ को दबिश देकर अवैध हथियार संग गिरफ्तार किया है. हार्डकोर अपराधी गोपालराम के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट आदि के कुल 28 प्रकरण दर्ज है व एसओजी और पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के प्रकरणों में गोपालराम वांछित अपराधी है. इसके अलावा इसी गैंग के हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधी हरिओम रामावत के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फायरिंग आदि के कुल 15 प्रकरण मामले दर्ज हैं.

बीकानेर. पुलिस मुख्यालय की ओर आपराधिक तत्वों के खिलाफ शुरू किए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत बीकानेर रेंज में आईजी ओमप्रकाश के सुपरविजन में वांछित अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में मादक पदार्थों के तस्करों व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानेवार व ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने व उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई. विशेष अभियान में समस्त थानों, ऑफिस, पुलिस लाइन, क्यूआरटी, आरएसी ने रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 963 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 231 टीमों ने कुल 931 स्थानों पर दबिश दी.

288 अपराधी गिरफ्तार : अभियान के दौरान कुल 362 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें 45 स्थायी वारंटी अपराधियों को दबोचा गया. साथ ही जघन्य अपराधों व सामान्य अपराधों के गैर जमानती अपराधों में वांछित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही रेंज के चारों जिलों से कुल 288 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी अपराधी सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करते व शांतिभंग के साथ ही शराब के नशे में लोगों को परेशान करते पकड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें - ऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत अब तक 99 हथियार तस्करों को दबोचा

इनोवा कार, अफीम व अवैध हथियार जब्त : अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने एक अपराधी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से बरामद हथियार को जब्त कर लिया. साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें दबोचा गया और उनके पास से एक इनोवा कार और पांच किलो अफीम जब्त की गई.

बीकानेर में 79 टीमों ने 248 जगह दी दबिश : बीकानेर जिले में एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में 314 पुलिसकर्मियों की 79 पुलिस टीमों ने 248 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान बीकानेर से कुल 49 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें गंभीर अपराध में लिप्त 18, सामान्य प्रकरण में तीन और अलग-अलग दूसरी कार्रवाई में 26 अपराधियों को गिरफतार किया गया. इस प्रकार अब तक जिले में कुल 49 अपराधियों को गिरफतार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - बारां पुलिस की अपराधियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, पुलिस की 7 टीमों ने पकड़े 29 आरोपी

पकड़े गए रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई में जिले की डीएसटी टीम ने रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे व हार्डकोर अपराधी गोपालराम जाखड़ को दबिश देकर अवैध हथियार संग गिरफ्तार किया है. हार्डकोर अपराधी गोपालराम के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, लूट आदि के कुल 28 प्रकरण दर्ज है व एसओजी और पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के प्रकरणों में गोपालराम वांछित अपराधी है. इसके अलावा इसी गैंग के हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधी हरिओम रामावत के खिलाफ फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकी देने, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फायरिंग आदि के कुल 15 प्रकरण मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.