ETV Bharat / state

Bhilwara Crime : जमीन विवाद में छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Murder in land dispute, भीलवाड़ा में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि उस पर किसी को शक न हो. इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 10:23 PM IST

Younger brother killed elder brother
Younger brother killed elder brother

भीलवाड़ा. जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंटाली गांव से दिल दहलाने की घटना सामने आई है. यहां जमीन विवाद में सगे छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं, वारदात के महज छह घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मामले में थाना प्रभारी सुखराम ने बताया कि आरोपी छोटे भाई ने बड़े की हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था, ताकि उस पर किसी को शक न हो.

इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिससे आरोपी की शिनाख्त संभव हो सकी और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें - Old Woman murder in Baran: शाहाबाद में बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कैलाशचंद्र (33) को डिटेन कर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. साथ ही बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी बीच शनिवार को मौका पाकर उसने बड़े भाई की हत्या कर दी और किसी को उस पर शक न हो इसके लिए उसने शव को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में आरोपी के साथ और कौन-कौन शामिल था.

भीलवाड़ा. जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंटाली गांव से दिल दहलाने की घटना सामने आई है. यहां जमीन विवाद में सगे छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं, वारदात के महज छह घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मामले में थाना प्रभारी सुखराम ने बताया कि आरोपी छोटे भाई ने बड़े की हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया था, ताकि उस पर किसी को शक न हो.

इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिससे आरोपी की शिनाख्त संभव हो सकी और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें - Old Woman murder in Baran: शाहाबाद में बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कैलाशचंद्र (33) को डिटेन कर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. साथ ही बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी बीच शनिवार को मौका पाकर उसने बड़े भाई की हत्या कर दी और किसी को उस पर शक न हो इसके लिए उसने शव को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में आरोपी के साथ और कौन-कौन शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.