भीलवाड़ा. प्रेम-समर्पण का पर्व करवाचौथ को लेकर गुरुवार को भीलवाड़ा शहर सहित जिले में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र व बेहतर स्वास्थ्य को लेकर उपवास कर रही है. नवविवाहित और सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास पर रहेगी. इस दिन महिलाएं शाम को सोलह श्रृंगार कर पूजा के बाद चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलेगी और परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेगी.
साथ ही जिले में विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को सामूहिक उद्यापन होगा. शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाने वाली युवतियों के लिए यह पर्व खास रहेगा.
पढ़ें: करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं
महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखे हुई है. जहां पूरे दिन महिलाएं निराहार और बिना पानी पिए व्रत रखेगी और शाम को चंद्रमा उदय के बाद अर्ध्य देकर व्रत खोलेगी. भीलवाड़ा शहर में व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जहां महिलाएं बाजार से पूजा के लिए मिट्टी के बने करवे खरीद रही है. तो वहीं बाजार में खरीदारी परवान पर है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार उपवास की अवधि 14 घंटे से अधिक रहेगी. रात को चंद्रमा का उदय करीब 8:34 पर होगा.