भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव के तहत जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे आम मतदाताओं के बीच चाय की चुस्की के साथ चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आम लोगों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जो हमारे शहर में समग्र विकास का वादा करेगा, उन्हीं के पक्ष में हम मतदान करेंगे.
प्रदेश में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की शाहपुरा, जहाजपुर, गुलाबपुरा, मांडलगढ़, आसींद और गंगापुर में 28 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे. इस सर्दी में दिन की धूप में चाय की थड़ी पर मतदाता भी चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Special : कोर कमेटी की बैठक के बाद उठा सवाल...वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन से दूर क्यों, क्या भाजपा में सब ठीक है
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंची. श्री राम मंदिर के पास चाय की थड़ी पर चाय की चुस्की के साथ मतदाता आपस में चर्चा कर रहे थे, जहां गुलाबपुरा निवासी जगदीश तिवारी ने कहा कि हमारे वार्ड के अंदर तीन प्रमुख समस्या है, नाली, रोड, सड़क और पानी की. क्योंकि जब से कॉलोनी बनी है तब से एक ही बार नाली और रोड़ बना है जो काफी दिन हो गया है. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी इसको ठीक करने का वादा करेगा, उन्हीं प्रत्याशी के पक्ष में हम मतदान करेंगे.
वहीं पूर्व पार्षद विकास आचार्य ने कहा कि हमारे वार्ड में गांधीनगर में कम्युनिटी क्षेत्र की समस्या रही है, लेकिन पूर्व में बड़ा वार्ड होने के कारण यह समस्या का निस्तारण नहीं हो सका, लेकिन अब वार्ड छोटा हो गया है. मैं यहां 10 साल पार्षद रहा, लेकिन उस समय वार्ड बड़ा था, अब इस बार मुझे भी प्रत्याशी नहीं बनाया गया है, लेकिन जो भी हमारी समस्या का निवारण करेगा, उन्हीं के पक्ष में हम मतदान करेंगे. इसके साथ ही शहर के सभी मतदाताओं ने कहा कि हम विकास के नाम पर इस बार मतदान करेंगे, जो हमारे वार्ड का समग्र विकास कराएगा, उन्हीं के समर्थन में मतदान करेंगे.