भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी में भगवान चारभुजा नाथ मंदिर पर लगने वाले जलझुलनी एकादशी मेले की एसडीएम द्वारा तैयारी नहीं करने पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व उन्होंने अहिंसा सर्किल से जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध में रैली भी निकाली. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर एसडीएम को हटाने और मेले की तैयारियां शुरू करवाने की मांग की है.
वहीं इस दौरान बुधवार को कोटड़ी कस्बा पूरी तरह बंद रहा. प्रदर्शन करने आये कोटड़ीवासी श्रवण कुमार सोनी ने कहा कि कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर पर हर साल जलझुलनी एकादशी पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: बहरोड़ में छात्र संघ का चुनाव परिणाम घोषित
जिसकी तैयारी प्रशासन एक महीने पहले से शुरू कर देता है लेकिन कोटड़ी एसडीएम अंशुल सिंह ने अपनी हठधर्मिता के कारण कोई आदेश पारित नहीं किया है. वहीं इसी के विरोध में बुधवार को कोटड़ी वासियों ने कस्बे की सभी दुकानों को बंद रखा है. सोनी ने कहा कि मेले की तैयारियां शुरू नहीं की गई तो कोटड़ी वासी उग्र आंदोलन करेंगे.