ETV Bharat / state

Anjana Pawar Bhilwara visit : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार बोलीं, सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील हों अधिकारी - सफाई कर्मचारियों की हर समस्या का निस्तारण

दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार ने जिले के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

Anjana Pawar Bhilwara visit
Anjana Pawar Bhilwara visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 4:48 PM IST

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार

भीलवाड़ा. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचीं, जहां सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुई पवार ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदना है, वैसी ही संवेदना देश के प्रत्येक जिलों में अधिकारियों में भी होनी चाहिए, तभी सफाई कर्मचारियों की हर समस्या का निस्तारण संभव होगा और उनका परिवार मुख्य धारा में लौटेगा.

अधिकारियों में होनी चाहिए संवेदना - वहीं, सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. इधर, बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ पेश आ रही समस्याओं का निस्तारण अधिकारी स्तर पर भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अधिकारियों में संवेदना होनी चाहिए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे पीएम सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील हैं, वैसे ही अधिकारियों को भी होना पड़ेगा, तभी सफाई कर्मियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव होगा.

इसे भी पढ़ें - Anjana Pawar Jaipur visit: सफाई व्यवस्था बेहतर करें और कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति मामले तुरंत निपटाएं: अंजना पवार

शहर के सफाई कर्मियों से मिली पवार - वहीं, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार के भीलवाड़ा पहुंचने पर उन्हें सर्किट हाउस में पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद सर्किट हाउस में कलेक्टर, एसपी सहित सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इसके बाद शहर के कई वार्डों में घूमकर उन्होंने सफाई कर्मचारी और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. इस पर उन्होंने प्रशासन को उनकी मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार

भीलवाड़ा. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचीं, जहां सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुई पवार ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदना है, वैसी ही संवेदना देश के प्रत्येक जिलों में अधिकारियों में भी होनी चाहिए, तभी सफाई कर्मचारियों की हर समस्या का निस्तारण संभव होगा और उनका परिवार मुख्य धारा में लौटेगा.

अधिकारियों में होनी चाहिए संवेदना - वहीं, सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. इधर, बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ पेश आ रही समस्याओं का निस्तारण अधिकारी स्तर पर भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अधिकारियों में संवेदना होनी चाहिए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे पीएम सफाई कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील हैं, वैसे ही अधिकारियों को भी होना पड़ेगा, तभी सफाई कर्मियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव होगा.

इसे भी पढ़ें - Anjana Pawar Jaipur visit: सफाई व्यवस्था बेहतर करें और कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति मामले तुरंत निपटाएं: अंजना पवार

शहर के सफाई कर्मियों से मिली पवार - वहीं, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पवार के भीलवाड़ा पहुंचने पर उन्हें सर्किट हाउस में पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद सर्किट हाउस में कलेक्टर, एसपी सहित सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इसके बाद शहर के कई वार्डों में घूमकर उन्होंने सफाई कर्मचारी और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. इस पर उन्होंने प्रशासन को उनकी मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.