ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में भाजपा के दो रुठे पदाधिकारियों से मिले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बंद कमरे में हुई चर्चा - राजस्थान विधानसभा चुनाव

Rajasthan assembly Election 2023, बागी और निर्दलीयों का साथ देने वाले रुठे भाजपा पदाधिकारियों को मनाने के लिए अब पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एकदम से सक्रिय हो गया. इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भीलवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जिला भाजपा मुख्यालय में पार्टी के दो रुठे पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 9:46 PM IST

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बागी और निर्दलीयों का साथ देने वाले रुठे भाजपा पदाधिकारियों को मनाने में अब भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जुट गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भीलवाड़ा पहुंचे, जहां जिला भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी के दो रुठे पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी. दोनों पदाधिकारियों से बंद कमरे में चर्चा के बाद बाहर आए शेखावत ने कहा- ''कई राजनेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं और ये सिलसिला आगामी 25 नवंबर तक अनवरत चलेगा.''

दो दिन पहले ही जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी व पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच प्रदेश भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में काग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. वहीं, उसके बाद भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती रुठे भाजपा पदाधिकारियों को मनाने की है. ऐसे में पार्टी केंद्रीय नेतृत्व अब अपने रुठे नेताओं को मनाने में जुट गया है. इसी बीच शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए अशोक कोठारी का साथ देने वाले रुठे पार्टी पदाधिकारी तत्कालीन जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली और पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड को मनाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें - गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- कुर्सी छूटने की छटपटाहट अब बौखलाहट में बदली

वहीं, रुठे पदाधिकारियों संग बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ''प्रदेश में जो भी भाजपा के नेता रुठे हैं, उनके गिले शिकवे दूर किए जा रहे हैं. साथ ही प्रदेश में भाजपा की आगामी जीत को देखते हुए कई राजनेता पार्टी में शामिल हुए हैं और ये सिलसिला 25 नवंबर तक अनवरत चलेगा.''

भाजपा के दो पूर्व जिला अध्यक्षों को मनाने की कोशिश : भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने चौथी बार संघनिष्ठ वर्तमान विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को मैदान में उतारा है. वहीं, अशोक कोठारी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं, जहां पार्टी के तत्कालीन जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली और पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड भाजपा से बागावत कर निर्दलीय अशोक कोठारी का साथ दे रहे हैं.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बागी और निर्दलीयों का साथ देने वाले रुठे भाजपा पदाधिकारियों को मनाने में अब भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जुट गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भीलवाड़ा पहुंचे, जहां जिला भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी के दो रुठे पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी. दोनों पदाधिकारियों से बंद कमरे में चर्चा के बाद बाहर आए शेखावत ने कहा- ''कई राजनेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं और ये सिलसिला आगामी 25 नवंबर तक अनवरत चलेगा.''

दो दिन पहले ही जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी व पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच प्रदेश भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में काग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. वहीं, उसके बाद भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती रुठे भाजपा पदाधिकारियों को मनाने की है. ऐसे में पार्टी केंद्रीय नेतृत्व अब अपने रुठे नेताओं को मनाने में जुट गया है. इसी बीच शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय खड़े हुए अशोक कोठारी का साथ देने वाले रुठे पार्टी पदाधिकारी तत्कालीन जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली और पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड को मनाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें - गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- कुर्सी छूटने की छटपटाहट अब बौखलाहट में बदली

वहीं, रुठे पदाधिकारियों संग बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ''प्रदेश में जो भी भाजपा के नेता रुठे हैं, उनके गिले शिकवे दूर किए जा रहे हैं. साथ ही प्रदेश में भाजपा की आगामी जीत को देखते हुए कई राजनेता पार्टी में शामिल हुए हैं और ये सिलसिला 25 नवंबर तक अनवरत चलेगा.''

भाजपा के दो पूर्व जिला अध्यक्षों को मनाने की कोशिश : भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने चौथी बार संघनिष्ठ वर्तमान विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को मैदान में उतारा है. वहीं, अशोक कोठारी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं, जहां पार्टी के तत्कालीन जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली और पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड भाजपा से बागावत कर निर्दलीय अशोक कोठारी का साथ दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.