भीलवाड़ा. कोरोना महामारी के दौर में जहां लोगों की मदद करने के लिए कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं. वहीं दो नर्सिंग छात्रों ने अपने पेशे को शर्मसार करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए हैं.
एक दिन पहले जहां अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाकर हम इनकी सेवा की सराहना करते नहीं थक रहे थे. वहीं आज यानी शुक्रवार को नर्सिंग छात्र अभिषेक और सोनू ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार हुए हैं. इन दोनों छात्रों को भीमगंज थाना पुलिस ने 16-16 हजार रुपए में ऑक्सीजन बेचते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल, इनसे पूछताछ जारी है. पुलिस का ऐसा मानना है, इनसे पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: संकट में सख्त पुलिस: इंजेक्शन, ऑक्सीजन और बेड की कालाबाजारी करने वाले 12 से अधिक लोग गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा ने बताया, इन्होंने पहले दो सिलेंडर कोटड़ी थाना क्षेत्र से लिए और मरीजों को 16-16 हजार रुपए में उपलब्ध करवाए. इन्होंने फिर एंबुलेंस चालकों से भी सिलेंडर लेकर 22-22 हजार रुपए में मरीज के परिजनों को उपलब्ध करवाए थे. इस संबंध में इनसे पुलिस और गहनता से पूछताछ कर इनके किन-किन से तार जुड़े हुए हैं, उनका पता लगा रही है.