ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में दो भाइयों ने की आत्महत्या, 7 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

author img

By

Published : May 31, 2021, 2:28 PM IST

भीलवाड़ा जिले के फुलिया थाना क्षेत्र में मारपीट करने व बलात्कार का केस लगाने की धमकी देने से क्षुब्ध होकर 2 भाइयों ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

two brothers committed suicide, two brothers committed suicide in Bhilwara
भीलवाड़ा में दो भाइयों ने की आत्महत्या

भीलवाड़ा. जिले के फूलिया कला थाना क्षेत्र के धनोप गांव में 2 सगे भाइयों की आत्महत्या के मामले में पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही गुलाबपुरा सीएचसी में दूसरे भाई के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फूलियाकलां थाने के हेड कांस्टेबल भीमराज ने बताया कि रविवार को धनोप गांव निवासी उमराव बैरवा ने थाने में रिपोर्ट दी कि 27 मई को प्रकाश पिता रामदेव बैरवा ने शाम को शराब पीने के लिए उनके पुत्र बनवारी को घर पर बुलाया. शराब पिलाकर रामदेव पिता छोगा, लक्ष्मण पिता रामदेव, शिवराज उर्फ सुवा पिता रामदेव, प्रकाश पिता रामदेव ने जानवरों की तरह बनवारी से मारपीट की. जिसके बाद घर आकर बनवारी ने मामला की जानकारी परिजनों को दी. वहीं शाम 7 बजे घर में घुसकर टीकम पिता गोपाल गुसाईं, गोपाल पिता रामनिवास बेरवा, दीपू पिता रामनिवास बेरवा निवासी धनोप ने एक मत होकर मारपीट कर टीकम नामक व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर भी धमकियां दी.

पढ़ें- केंद्र सरकार के 7 साल के जश्न पर उदयलाल आंजना का निशाना, बोले- जनता कोरोना और महंगाई से त्रस्त, सरकार मना रही है खुशियां

27 मई को रात 8 बजे मजदूरी कर कैलाश घर लौटा. भाई के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर शिकायत करने रामदेव पिता छोगा को फोन किया तो रामदेव ने फोन पर कैलाश को उनके घर बुलाया और रामदेव पिता छोगा, लक्ष्मण पिता रामदेव, शिवराज पिता रामदेव, प्रकाश पिता रामदेव ने कैलाश को घर में बंद कर उसके साथ मारपीट की. जिससे परेशान होकर कैलाश ने पेड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली. जहां आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम करवाया.

जानकारी में आया है कि कैलाश ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें आत्महत्या करने का कारण खुदकुशी करने के लिए उकसाने वालों का नाम भी बताया है. जिसके बाद 29 मई को मृतक के परिजन फूलियाकलां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे. वहां भी थाने के बाहर आरोपीगण मोजूद थे. मृतक के पिता को धमका कर रिपोर्ट छीनकर फाड़ देने का भी आरोप लगाया तथा डरा धमाका कर वहां से भगा देने की भी बात बताई गई है.

30 मई को सुबह प्रार्थी के घर पर पुत्र की मौत के बाद लगाई बैठक पर आरोपी लक्ष्मण पिता रामदेव ने आकर धमकी दी तथा राजीनामा करने पर दबाव बनाया और धमकाया कि राजीनामा नहीं किया तो बनवारी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज होगा. जिससे बनवारी सुधबुध खो गया और परेशान होकर जहर पीकर अपनी जान दे दी. जिसका राजकीय हॉस्पिटल गुलाबपुरा में पोस्मार्टम करवाया गया. एक पिता की दोनों संतानों ने आत्महत्या कर ली तथा आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले रामदेव पिता छोगा, लक्ष्मण पिता रामदेव शिवराज उर्फ सुवा पिता रामदेव, गोपाल पिता रामनिवास ,दीपू पिता रामनिवास एवं टीकम पिता गोपाल गुसाई निवासी धनोप पर आरोप लगाया है.

साथ ही बताया कि इन लोगों के पास बंदूक और देशी कट्टा है, जिससे सभी लोग डरते हैं तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. जिसका फुलिया कला पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.

भीलवाड़ा. जिले के फूलिया कला थाना क्षेत्र के धनोप गांव में 2 सगे भाइयों की आत्महत्या के मामले में पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही गुलाबपुरा सीएचसी में दूसरे भाई के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फूलियाकलां थाने के हेड कांस्टेबल भीमराज ने बताया कि रविवार को धनोप गांव निवासी उमराव बैरवा ने थाने में रिपोर्ट दी कि 27 मई को प्रकाश पिता रामदेव बैरवा ने शाम को शराब पीने के लिए उनके पुत्र बनवारी को घर पर बुलाया. शराब पिलाकर रामदेव पिता छोगा, लक्ष्मण पिता रामदेव, शिवराज उर्फ सुवा पिता रामदेव, प्रकाश पिता रामदेव ने जानवरों की तरह बनवारी से मारपीट की. जिसके बाद घर आकर बनवारी ने मामला की जानकारी परिजनों को दी. वहीं शाम 7 बजे घर में घुसकर टीकम पिता गोपाल गुसाईं, गोपाल पिता रामनिवास बेरवा, दीपू पिता रामनिवास बेरवा निवासी धनोप ने एक मत होकर मारपीट कर टीकम नामक व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर भी धमकियां दी.

पढ़ें- केंद्र सरकार के 7 साल के जश्न पर उदयलाल आंजना का निशाना, बोले- जनता कोरोना और महंगाई से त्रस्त, सरकार मना रही है खुशियां

27 मई को रात 8 बजे मजदूरी कर कैलाश घर लौटा. भाई के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर शिकायत करने रामदेव पिता छोगा को फोन किया तो रामदेव ने फोन पर कैलाश को उनके घर बुलाया और रामदेव पिता छोगा, लक्ष्मण पिता रामदेव, शिवराज पिता रामदेव, प्रकाश पिता रामदेव ने कैलाश को घर में बंद कर उसके साथ मारपीट की. जिससे परेशान होकर कैलाश ने पेड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली. जहां आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम करवाया.

जानकारी में आया है कि कैलाश ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें आत्महत्या करने का कारण खुदकुशी करने के लिए उकसाने वालों का नाम भी बताया है. जिसके बाद 29 मई को मृतक के परिजन फूलियाकलां थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे. वहां भी थाने के बाहर आरोपीगण मोजूद थे. मृतक के पिता को धमका कर रिपोर्ट छीनकर फाड़ देने का भी आरोप लगाया तथा डरा धमाका कर वहां से भगा देने की भी बात बताई गई है.

30 मई को सुबह प्रार्थी के घर पर पुत्र की मौत के बाद लगाई बैठक पर आरोपी लक्ष्मण पिता रामदेव ने आकर धमकी दी तथा राजीनामा करने पर दबाव बनाया और धमकाया कि राजीनामा नहीं किया तो बनवारी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज होगा. जिससे बनवारी सुधबुध खो गया और परेशान होकर जहर पीकर अपनी जान दे दी. जिसका राजकीय हॉस्पिटल गुलाबपुरा में पोस्मार्टम करवाया गया. एक पिता की दोनों संतानों ने आत्महत्या कर ली तथा आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले रामदेव पिता छोगा, लक्ष्मण पिता रामदेव शिवराज उर्फ सुवा पिता रामदेव, गोपाल पिता रामनिवास ,दीपू पिता रामनिवास एवं टीकम पिता गोपाल गुसाई निवासी धनोप पर आरोप लगाया है.

साथ ही बताया कि इन लोगों के पास बंदूक और देशी कट्टा है, जिससे सभी लोग डरते हैं तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. जिसका फुलिया कला पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.