भीलवाड़ा. प्रतापनगर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को निरुद्ध किया. इनके कब्जे से 13 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. शहर के प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर शहर में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटना को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम आरोपियों की सूचना एकत्र कर उन्हें पकड़ने का काम कर रही है.
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 5 फरवरी को शंकर सिंह व दुर्गा सिंह नाम के दो व्यक्तियों ने अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. विशेष टीम ने मामले की जांच करने पर बुधवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस वारदात में साथ देने वाले दो नाबालिगों को भी निरूद्ध किया गया है. पकड़े गए वाहन चोर आकाश और ईश्वर के साथ ही 2 नाबालिग से गहनता से पूछताछ करने पर अलग-अलग जगह चोरी की वारदात कबूल की. इनसे 13 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को देते थे अंजाम: पकड़े गए वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ ही एकांत में खड़े वाहनों की रेकी कर मौका देखकर बिना हैंडल लॉक लगी हुई मोटरसाइकिल चोरी करते थे. बाइक को मास्टर चाबी से स्टार्ट कर चुरा ले जाया करते थे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. बेखौफ वाहन चोर दिनदहाड़े वाहन चोरी करने से भी नहीं हिचकिचा रहे. इसलिए पुलिस को विशेष टीम बना कर सघन अभियान चलाना पड़ा.