भीलवाड़ा. नेशनल हाईवे- 79 पर गुलाबपुरा के पास एक ट्रक से गलत दिशा में कार आगे निकाल रहा था. इस दौरान ट्रक से कार के मामूली खरोच आ गया, जिस पर कार सवार लोगों ने ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. यहां तक कि उसे मृत समझकर छोड़कर चले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही गुलाबपुरा थाना अधिकारी सतीश मीणा मौके पर पहुंचे और घायल ट्रक चालक को गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया. जयपुर से माल लेकर ट्रक चालक गुलाबपुरा ट्रांसपोर्ट पर कुछ माल खाली कर भीलवाड़ा जा रहा था. इसी दौरान 29 मील चौराहे पर गलत दिशा से कार चालक ट्रक से आगे ले रहा था. इसी दौरान कार और ट्रक की टक्कर हो गई, जिस पर कार सवार आक्रोशित हुए लोगों ने बुजुर्ग ट्रक चालक को नीचे उतारकर बड़ी बेरहमी से लात, घूसों से पिटाई की.
यह भी पढ़ें: प्रेमी युगल की तफ्तीश करने गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, वीडियो वायरल
बता दें कि, कार पर एमएलए का लोगो लगा हुआ था, पुलिस के अनुसार कार सबार बघेरा केकड़ी के थे. ट्रक चालक भी रामदेव रावत अजमेर जिले के भिनाय का बताया जा रहा है.