भीलवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से रविवार देर रात आर. ए. एस अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है. जिसमें भीलवाड़ा जिले के 6 से अधिक उपखंड अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं. उनकी जगह अन्य जिलों से उपखंड अधिकारी का स्थानांतरण हुआ है. इनमें से कुछ अधिकारी भीलवाड़ा जिले में पहले पोस्टेड थे, उनको पुनः भीलवाड़ा जिला रास आया है.
राज्य सरकार ने रविवार देर रात 144 आर.ए.एस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें से जिले के कई उपखंड अधिकारी बदले गए हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी सूची में गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी आलोक जैन को उदयपुर के ऋषभदेव, इंद्रराज सिंह को राजगढ़ चूरू से बनेड़ा, चंद्रशेखर भंडारी को हमीरगढ़ से निंबाहेड़ा, छोटू लाल शर्मा को किशनगढ़बास अलवर से आसींद, दीपक मित्तल को सहायक कलेक्टर प्रशिक्षु को उपखंड अधिकारी हमीरगढ़, सुनील पवार को सहायक कलेक्टर प्रशिक्षु को जोधपुर से उपखंड अधिकारी फुलियाकला, अनिल कुमार को सीकर से सहायक कलेक्टर भीलवाड़ा के पद पर लगाया है.
इसी तरह चंद्र प्रकाश वर्मा को उपखंड अधिकारी कोटडी, विकास मोहन भाटी को जैसलमेर से उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा में लगाया है. इसी प्रकार भीलवाड़ा कलेक्टर में सहायक कलेक्टर अपूर्वा परवाल को जोधपुर सहायक कलेक्टर और सहायक कलेक्टर राजेश सुवालका को जयपुर में स्टेट हेल्थ में कार्यकारी निदेशक पद पर लगाया गया है.
बता दें कि इनमें से छोटू लाल शर्मा पूर्व में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर और माण्डल में उपखंड अधिकारी रहकर चुके हैं. जिनको पुन: भीलवाड़ा जिला रास आने के बाद इस सूची में उनको जिले के आसींद उपखंड अधिकारी पद स्थापित किया है.