ETV Bharat / state

टिकट मिलेगा की नहीं मिलेगा...चुनाव जीतेंगे की नहीं जीतेंगे...जानना है तो भीलवाड़ा के पंडित जी से मिलिए...स्मृति ईरानी भी आ चुकी हैं - get the ticket

जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर राजसमंद मार्ग पर स्थित ज्योतिष नगरी के रूप में प्रसिद्ध कारोई कला गांव फिर देश की राजनीति में सुर्खियों में है. लोकसभा चुनाव में कई राजनेता राजनीतिक भविष्य जानने, पार्टी में अपना वजूद तलाशने और पार्टी का कद बढ़ाने के उपाय जानने के लिए यहां ज्योतिषियों के पास दौड़ लगा रहे हैं. हस्थरेखा और जन्मकुण्डली से अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 7:39 PM IST

भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर राजसमंद मार्ग पर स्थित ज्योतिष नगरी के रूप में प्रसिद्ध कारोई कला गांव फिर देश की राजनीति में सुर्खियों में है. लोकसभा चुनाव में कई राजनेता राजनीतिक भविष्य जानने, पार्टी में अपना वजूद तलाशने और पार्टी का कद बढ़ाने के उपाय जानने के लिए यहां ज्योतिषियों के पास दौड़ लगा रहे हैं. हस्थरेखा और जन्मकुण्डली से अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं.


ऐसे में ज्योतिष नगरी में लग्जरी कारों के काफिले वह नेताओं की चहल-पहल दिन भर देखने को मिलती है. भीलवाड़ा जिले के कारोई गांव वैसे तो ज्योतिष नगरी के नाम से जाना जाता है या आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनेता यानी टिकट के दावेदार अपनी जीत का भविष्य जानने के लिए प्रख्यात भृगु संहिता से देखने वाले ज्योतिषियों पंडित नाथूलाल व्यास, गोपाल लाल व्यास और ओमप्रकाश व्यास के पास पहुंच रहे हैं और अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं.

भीलवाड़ा के पंडित जी से मिलिए

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश शहीत देश के और राज्यों के राजनेता ज्योतिष नगरी कारोई पहुंचकर अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं. पंडित नाथूलाल व्यास, ओम प्रकाश व्यास और गोपाल लाल व्यास से पूछ रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इस पार्टी से दावेदारी कर रहा हूं क्या मुझे टिकट मिल जाएगा या नहीं अगर मिल जाएगा तो मेरी विजय होगी या नहीं इन सवालों का जवाब जान रहे हैं.
भीलवाड़ा के पंडित जी से मिलिए


यानी लोकसभा चुनाव आते ही जिस तरह देश की प्रमुख पार्टियों के मुख्यालय पर टिकट की दावेदारी को लेकर काफी गहमागहमी रहती है उसी प्रकार अपना टिकट के दावेदार अपना राजनीतिक भविष्य जानने या ज्योतिष नगरी में भीड़ देखने को मिल रही है अब देखना यह होगा कि पंडित की भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई है.

भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर राजसमंद मार्ग पर स्थित ज्योतिष नगरी के रूप में प्रसिद्ध कारोई कला गांव फिर देश की राजनीति में सुर्खियों में है. लोकसभा चुनाव में कई राजनेता राजनीतिक भविष्य जानने, पार्टी में अपना वजूद तलाशने और पार्टी का कद बढ़ाने के उपाय जानने के लिए यहां ज्योतिषियों के पास दौड़ लगा रहे हैं. हस्थरेखा और जन्मकुण्डली से अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं.


ऐसे में ज्योतिष नगरी में लग्जरी कारों के काफिले वह नेताओं की चहल-पहल दिन भर देखने को मिलती है. भीलवाड़ा जिले के कारोई गांव वैसे तो ज्योतिष नगरी के नाम से जाना जाता है या आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनेता यानी टिकट के दावेदार अपनी जीत का भविष्य जानने के लिए प्रख्यात भृगु संहिता से देखने वाले ज्योतिषियों पंडित नाथूलाल व्यास, गोपाल लाल व्यास और ओमप्रकाश व्यास के पास पहुंच रहे हैं और अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं.

भीलवाड़ा के पंडित जी से मिलिए

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश शहीत देश के और राज्यों के राजनेता ज्योतिष नगरी कारोई पहुंचकर अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं. पंडित नाथूलाल व्यास, ओम प्रकाश व्यास और गोपाल लाल व्यास से पूछ रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इस पार्टी से दावेदारी कर रहा हूं क्या मुझे टिकट मिल जाएगा या नहीं अगर मिल जाएगा तो मेरी विजय होगी या नहीं इन सवालों का जवाब जान रहे हैं.
भीलवाड़ा के पंडित जी से मिलिए


यानी लोकसभा चुनाव आते ही जिस तरह देश की प्रमुख पार्टियों के मुख्यालय पर टिकट की दावेदारी को लेकर काफी गहमागहमी रहती है उसी प्रकार अपना टिकट के दावेदार अपना राजनीतिक भविष्य जानने या ज्योतिष नगरी में भीड़ देखने को मिल रही है अब देखना यह होगा कि पंडित की भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई है.

Intro:हाथों की लकीरों में देख रहे हैं सांसद की कुर्सी

लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार जान रहे हैं ज्योतिषी से भविष्य

भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर राजसमंद मार्ग पर स्थित ज्योतिष नगरी के रूप में प्रसिद्ध कारोई कला गांव फिर देश की राजनीति में सुर्खियों में है । लोकसभा चुनाव में राजनीतिक भविष्य जानने एवं केंद्र में सत्ता प्राप्ति को लेकर ओर कई राजनेता पार्टी में अपना वजूद तलाशने और पार्टी का कद बढ़ाने के उपाय जानने के लिए यहां ज्योतिषियों के पास दौड़ लगा रहे हैं ओर हस्थरेखा व जन्मकुण्डली से अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे है ।ऐसे में ज्योतिष नगरी में लग्जरी कारों के काफिले वह नेताओं की चहल-पहल दिन भर देखने को मिलती है।


Body:भीलवाड़ा जिले के कारोई गांव वैसे तो ज्योतिष नगरी के नाम से जाना जाता है या आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनेता यानी टिकट के दावेदार अपनी जीत का भविष्य जानने के लिए प्रख्यात भृगु संहिता से देखने वाले ज्योतिषियों पंडित नाथूलाल व्यास , गोपाल लाल व्यास और ओमप्रकाश व्यास के पास पहुंच रहे हैं और अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , गुजरात ,मध्य प्रदेश शहीत देश के और राज्यों के राजनेता ज्योतिष नगरी कारोई पहुंचकर अपना राजनीतिक भविष्य जान रहे हैं ।और पंडित नाथूलाल व्यास , ओम प्रकाश व्यास और गोपाल लाल व्यास से पूछ रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मेरे को इस पार्टी से मैं दावेदारी कर रहा हूं क्या मुझे टिकट मिल जाएगा या नहीं अगर मिल जाएगा तो मेरी विजय होगी या नहीं इन सवालों का जवाब जान रहे हैं।

कारोई वैसे तो भीलवाड़ा से महज 25 किलोमीटर दूर है लेकिन कार्रवाई में राजनेता और आम आदमी का भविष्य जानने के लिए काफी ज्योतिष के संस्थान है । यहां पूरे देश में केवल कारोई कस्बे में ही भृगु संहिता से भविष्य देखा जाता है । ज्यादा ज्योतिष कार्यालय होने के कारण इस गांव का नाम ज्योतिष नगरी के नाम से भी जाना जाने लगा है ।कस्बे के सबसे पुराने ज्योतिषी पंडित नाथूलाल व्यास है जो 20 साल की उम्र में ही ज्योतिष का काम शुरू कर दिया था । उन्होंने अपने गुरु से शिक्षा लेने के बाद भृगु संहिता से लोगों का भविष्य बताना शुरू किया था । उनकी उम्र आज 90 वर्ष हो चुकी है । वहीं उन्हीं के रिश्तेदार पंडित ओम प्रकाश व्यास और पंडित गोपाल लाल व्यास लोगों का भविष्य देखते हैं । जिनके पास भी देश के राजनेता व उद्योगपति काफी संख्या में पहुंचते हैं ।

ज्योतिष नगरी कारोई में राजस्थान के राज्यपाल जब प्रतिभा पाटील थी तब भी यहां पहुंची और उनको भी इन्हीं ज्योतिषियों ने देश की महामहिम बनने की कहा था और वह महामहिम बनी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री जब स्मृति ईरानी थी तब भी वह यहां आई थी । अमर सिंह , कथा वाचक मोरारी बापू ,मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी त्यागी ,जैन संत रूप मुनि ,धीरूभाई अंबानी देश के नाम चीन यहां भविष्य जानने के लिए आ चुके हैं।

वर्तमान में यहां लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान ,पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से राजनेता चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार अपना भविष्य जानना आ रहे हैं ।

कस्बे के पंडित ओम प्रकाश व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि देश के काफी राज्यों से लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर अभी वर्तमान में अपना भविष्य जानने आ रहे हैं । जिनको उनकी हस्तरेखा और जन्मकुंडली के आधार पर भृगु संहिता के से उनका राजनीतिक भविष्य बताते हैं और उनको कहते हैं कि अभी स्थिति यह चल रही है अब इसमें सुधार हो सकता है या नहीं हो सकता है तमाम सवालों के जवाब उनको बताए जाते हैं ।

बाईट- पण्डित ओम प्रकाश व्यास

वहीं अन्य पंडित गोपाल लाल व्यास ने भी कहा कि यहां प्रतिदिन अन्य प्रदेशों से लोकसभा चुनाव को लेकर अपना राजनीतिक भविष्य जानने आ रहे हैं जिनको उनकी कुंडली के आधार पर भृगु संहिता से बनाया जाता है ।

बाईट- पण्डित ओमप्रकाश व्यास, कारोई


वहीं जोधपुर से आए सुनील दाधीच ने कहा कि मैंने राजस्थान प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक भविष्य जानने आया हूं पंडित गोपाल लाल व्यास को पूछा कि राजस्थान में कितनी सीटें आएंगी कौन सी पार्टी की कितनी सीट आएगी यह पूछने आया हूं।

बाईट-सुनील दाधिच
अन्य भविष्य जानने आये


Conclusion:यानी लोकसभा चुनाव आते ही जिस तरह देश की प्रमुख पार्टियों के मुख्यालय पर टिकट की दावेदारी को लेकर काफी गहमागहमी रहती है उसी प्रकार अपना टिकट के दावेदार अपना राजनीतिक भविष्य जानने या ज्योतिष नगरी में भीड़ देखने को मिल रही है अब देखना यह होगा कि पंडित की भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई है।

पीटीसी- सोमदत त्रिपाठी
कारोई , भीलवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.