भीलवाड़ा. जिले में रविवार की रात से ही भीषण कोहरा छाया है. जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं.
जिले में बीते 3 दिनों से सुबह-सुबह कोहरे की चादर बिछी है. वहीं रविवार मध्यरात्रि से ही भीषण कोहरा छाया है. जो सोमवार को भी पूरे जिले में जारी रहा. सोमवार अलसुबह भीषण कोहरा होने से जिले से गुजरने वाले NH पर वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोग सुबह 11 बजे तक कोहरे की ठिठुरन से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: दुबई से नौकरी छोड़ सीकर लौटी बहू, सरपंच चुनाव में ठोकी ताल
बताया जा रहा है, कि लगातार कोहरे के कारण जिले में रबी की फसल के लिए फायदेमंद होगा. किसानों का मानना है, कि लगातार कोहरे के कारण इस बार गेहूं, चना, सरसों, तारामीरा की जो फसल बोई गई है, उसमें अच्छी उपज होने की संभावना है.