भीलवाड़ा. जिले के रेलवे स्टेशन पर रविवार को सांसद सुभाष बहेड़िया 100 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया. इस दौरान उन्होंने रेल्वे स्टेशन के द्वितीय द्वार के साथ कई सुविधाओं का भी लोकार्पण किया. वहीं बहेड़िया ने द्वितीय द्वार पर बने प्लेट फॉर्म नं. 4 से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सांसद और विधायक कोष से बने द्वितीय प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे, ई-जनसुविधा, कोच गाइडेंस सिस्टम और ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड सहित अन्य यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया गया.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: पांच पंचायत समितियों की 146 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासक नियुक्त
विद्युतिकरण के सवाल पर नवीन ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में अभी भी सीआरएस का निरीक्षण होने है और उसके होने पर जल्द ही यह मार्ग विद्युतिकरण कर दिया जायेगा. वहीं सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि विद्युत ट्रेन की शुरूआत आगामी 3 माह में करवा दी जायेगी. इसके साथ ही हम यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहेगें.
इस कार्यक्रम में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति श्रीमती मंजू देवी चेचाणी, मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार और अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.