भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा में टेक्सटाइल श्रमिकों को फैक्ट्री मालिकों की ओर से नौकरी से हटाने के विरोध में मंगलवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र के बैनर तले श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर किया. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने और लॉकडाउन के बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है.
यूनियन के प्रांतीय प्रतिनिधि सीटू ओमप्रकाश देवनानी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक और सैनिकों के बीच समझौता करवाया था कि मार्च माह का वेतन 4000 रुपये श्रमिकों को दिया जाएगा. इसके बाद भी कई फैक्ट्री मालिकों की ओर से वेतन ना देकर श्रमिकों को ही नौकरी से हटा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज कई फैक्ट्रियों से 150-200 से अधिक कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है.
यह भी पढ़ें. बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर 25 जून को भाजपा का बड़ा आंदोलन, मंडल और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन
इसके विरोध में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिकों की ओर से श्रमिकों पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें दबाया जा रहा है. जिसके विरोध में अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. श्रमिकों ने चेतावनी भी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.