ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः लॉकडाउन में तैनात पुलिस को अब नहीं लगेगी धूप, टेंट व्यवसायी की पहल - bhilwara news

भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण खत्म हो चुका है, लेकिन कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जगह-जगह पुलिस मुस्तैद है. पुलिस को गर्मी से बचाने के लिए आमजन भी आगे आने लगे हैं. जहा टेंट व्यवसाई ने शहर के प्रमुख चौराहों पर टेंट लगाकर पुलिस के खड़े रहने की सुव्यवस्था व्यवस्थाएं की है.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
पुलिस को गर्मी से बचाने के लिए टेंट व्यवसायी ने की अनूठी पहल
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:38 PM IST

भीलवाड़ा. जिला अब कोरोना मुक्‍त होकर एक मिसाल बन चूका है. वहीं यहां की जनता ने भी प्रशासन और पुलिस के कोरोना यौद्धाओं के लिए अपने पलक-पावडे बिछा दिय. पिछले 20 मार्च से शहर के विभिन्‍न बैरेकेडिंग पर 24 घंटों ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए यहां के टेंट व्‍यवसा‍यी आगे आये हैं.

पुलिस को गर्मी से बचाने के लिए टेंट व्यवसायी ने की अनूठी पहल

उन्‍होंने बढ़ते तापमान से बचाव के लिए शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मियों के लिए निशुल्‍क टेंट लगा दिये. ऐसे ही टेंट व्‍यवसायी गोपाल तेली कहते है कि जब यह रात दिन हमारी सुरक्षा में लगे है तो हमारी भी फर्ज बनता है कि हम कम से कम तेज धुप की तपन से तो इन्‍हे बचाये.

पढ़ेंः COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य

खुले आसमान के नीचे ड्यूटी दे रहे हैं हेड कांस्‍टेबल हरी सिंह गुर्जर कहते हैं कि तेज धुप में यहां पर खड़ा रहना बडा मुश्किल होता था. टेंट लग जाने अब राहत मिल गयी है. वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्‍ला कहते हैं कि इस मुश्किल दौर में भी आमजन हमारी कई तरहों से मदद कर रहे हैं.

ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को कोई चाय पिला रहा है तो कोई नास्‍ता करवा रहे हैं. इसके साथ ही जो यह गर्मी से राहत के लिए टेंट लगवाये हैं. उनकी हम प्रशंसा करते हैं और उच्‍चाधिकारियां से बात करके कोरोना का संकट खत्‍म होने पर इनका सम्‍मान किया जायेगा.

भीलवाड़ा. जिला अब कोरोना मुक्‍त होकर एक मिसाल बन चूका है. वहीं यहां की जनता ने भी प्रशासन और पुलिस के कोरोना यौद्धाओं के लिए अपने पलक-पावडे बिछा दिय. पिछले 20 मार्च से शहर के विभिन्‍न बैरेकेडिंग पर 24 घंटों ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए यहां के टेंट व्‍यवसा‍यी आगे आये हैं.

पुलिस को गर्मी से बचाने के लिए टेंट व्यवसायी ने की अनूठी पहल

उन्‍होंने बढ़ते तापमान से बचाव के लिए शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मियों के लिए निशुल्‍क टेंट लगा दिये. ऐसे ही टेंट व्‍यवसायी गोपाल तेली कहते है कि जब यह रात दिन हमारी सुरक्षा में लगे है तो हमारी भी फर्ज बनता है कि हम कम से कम तेज धुप की तपन से तो इन्‍हे बचाये.

पढ़ेंः COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य

खुले आसमान के नीचे ड्यूटी दे रहे हैं हेड कांस्‍टेबल हरी सिंह गुर्जर कहते हैं कि तेज धुप में यहां पर खड़ा रहना बडा मुश्किल होता था. टेंट लग जाने अब राहत मिल गयी है. वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्‍ला कहते हैं कि इस मुश्किल दौर में भी आमजन हमारी कई तरहों से मदद कर रहे हैं.

ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को कोई चाय पिला रहा है तो कोई नास्‍ता करवा रहे हैं. इसके साथ ही जो यह गर्मी से राहत के लिए टेंट लगवाये हैं. उनकी हम प्रशंसा करते हैं और उच्‍चाधिकारियां से बात करके कोरोना का संकट खत्‍म होने पर इनका सम्‍मान किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.